menu-icon
India Daily

रामायण के 'राम' अरुण गोविल के पास कितनी है संपत्ति? एफिडेविट में हुआ खुलासा

Meerut lok sabha candidate Arun Govil : मेरठ लोकसभा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार और रामयण सीरियल में श्रारीम का रोल करने वाले अरुण गोविल ने नामांकन भर दिया है. उनके पास कितनी संपत्ति है. हम आपको बता रहे हैं.

auth-image
Edited By: Pankaj Soni
 Arun Govil property, BJP, Meerak Lok Sabha elections 2024, Arun Govil,अरुण गोविल संपत्ति, भाजपा, मी

Meerut lok sabha candidate Arun Govil: रावण की ससुराल कही जाने वाली मेरठ लोकसभा सीट से बीजेपी ने रामायण के राम अरुण गोविल को उम्मीदवार बनाया है. मेरठ के मौजूदा सांसद राजेंद्र अग्रवाल का टिकट काटकर बीजेपी ने गोविल को मौका दिया है. भाजपा प्रत्याशी अरुण ने अपना नामांकन भी दाखिल कर दिया है. गोविल भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ नामांकन करने पहुंचे.

मेरठ-हापुड़ लोकसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अरुण गोविल ने मंगलवार को उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की उपस्थिति में नामांकन किया. अरुण गोविल के पास कितना संपत्ति है हम आपको उनके दस्तावेजों के अनुसार बता रहे हैं. 

अरुण गोविल कौन हैं

पूरा नाम : अरुण चंद्रप्रकाश गोविल
पिता का नाम : चंद्र प्रकाश गोविल
पत्नी : लेखा गोविल
बेटी : सोनिका पता : 305,306 अमरनाथ टावर्स वर्सोवा, अंधेरी वेस्ट मुंबई

एजुकेशन

हाईस्कूल : 1966 में राजकीय इंटर कालेज मेरठ से.
इंटर : 1968 में राजकीय इंटर कालेज सहारनपुर से.
बीएससी : 1972 में पीएफ कालेज शाहजहांपुर से.

गोविल दंपती की मुख्य संपत्ति

एफिडेविट के अनुसार, अरुण गोविल के पास 220 ग्राम सोने के आभूषण हैं, जिसकी कुल कीमत 10 लाख 92 हजार 291 रुपये है. इसके अलावा उनकी पत्नी लेखा अरुण गोविल के पास 32 लाख 89 हजार 51 रुपये के 600 ग्राम स्वर्ण आभूषण हैं. अरुण गोविल के पास जहां कुल संपत्ति 3 करोड़ 19 लाख 75 हजार 635 रुपये है, वहीं उनकी पत्नी की कुल संपत्तियों का मूल्य 2 करोड़ 76 लाख 65 हजार 226 रुपये है. निर्वाचन आयोग को दी जानकारी के अनुसार गोविल और उनकी पत्नी के खिलाफ किसी भी अदालत में कोई मुकदमा नहीं चल रहा है. न ही किसी थाने में उनके खिलाफ कोई केस किसी धारा में दर्ज है. गोविल दंपती के पास मुख्य संपत्ति 7,82,500 : नगद रुपये है, 1,83,92,220 : विभिन्न बैंकों में जमा हैं. 2,82,18,798 : विभिन्न कंपनियों के शेयर है. 6,97,83,900 : कीमत का अपार्टमेंट व कार्यालय है.

मेरा किसी से मुकाबला नहीं :अरुण गोविल

चुनाव के लिए नामांकन भरने के बाद मेरठ से बीजेपी प्रत्याशी अरुण गोविल ने कहा, 'मेरी घर वापसी हो गई है, ऐतिहासिक जीत होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि जिसने राम का चरित्र किया हो उसे घर लौटने का मौका मिला है. देश में राममय माहौल है, जो राष्ट्रवादी है वो 400 का आंकड़ा पार कराएंगे.'  गोविल ने कहा कि रोड शो में भीड़ देखकर मैं उत्साहित हूं, अभिभूत हूं और ये मेरे प्रति प्यार, सम्मान और उत्साह है, मैं किसी से मुकाबला नहीं करता.