menu-icon
India Daily
share--v1

'अगर साबित हुए तो..' यौन उत्पीड़न मामले में आरोप तय होने के बाद बृजभूषण ने पहली बार तोड़ी चुप्पी

Brijbhushan Singh on Assault Case: लोकसभा चुनाव के बीच कैसरगंज सीट के मौजूदा सांसद और भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण सिंह ने कोर्ट की ओर से तय किए गए आरोपों पर पहली बार चुप्पी तोड़ी है.

auth-image
India Daily Live
Brijbhushan Sharan Singh

Brijbhushan Singh on Assault Case: महिला पहलवानों के साथ यौन उत्पीड़न के आरोपों का सामना कर रहे बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने पहली बार दिल्ली पुलिस की ओर से फाइल की गई चार्जशीट पर अपनी चुप्पी तोड़ी है. लोकसभा चुनाव के बीच कैसरगंज के मौजूदा सांसद का बीजेपी ने इस बार टिकट काट दिया है और उनकी जगह बृजभूषण सिंह के बेटे करण भूषण सिंह को प्रत्याशी बनाया गया है.

बृजभूषण शरण सिंह ने खुद पर आरोप तय होने के बाद अपने घर पर ही कैसरगंज के लोगों से मुलाकात की और आगामी चुनाव की तैयारियों का प्लान तैयार किया. इस दौरान उन्होंने दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट से तय किए गए औरपों पर भी बात की जिसमें उन पर महिला पहलवानों के साथ यौन उत्पीड़न के मामले में चार्जशीट तैयार कर फाइल कर दी गई है. 

इन आरोपों को लेकर बृजभूषण ने कहा,'यह सारे आरोप झूठे और निराधार हैं, मैं शुरू से ही इस बात को दोहरा रहा हूं कि ये ज्यूडिशियल प्रोसिजर है और इसमें चार्जशीट लगनी ही थी. चार्जशीट के कुछ हिस्से को छोड़ दिया गया है और कोर्ट ने कुछ को मंजूरी दी है, हम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हैं. जब गवाह होंगे, जिरह होगी, बहस होगी तो हमको भी अपना पक्ष रखने का मौका दिया जाएगा.'

बीजेपी सांसद ने आगे बात करते हुए कहा कि जिस दिन की घटना है ये उस दिन मैं कहां था उसके सारे सबूत मेरे पास हैं, उसे कोर्ट के सामने रखने का वक्त आ गया है. इसमें कुछ भी नया नहीं है. मैं इस आरोप को पिछले डेढ़ साल से झेल रहा हूं और इसमें कोई गंभीरता नहीं है.सब के सब सिर्फ झूठ हैं. मैंने पहले भी कहा था और फिर कह रहा हूं कि अगर ये आरोप साबित हो जाते हैं तो मैं सीधे फांसी पर लटक जाउंगा. फिलहाल चुनाव चल रहा है और मेरे साहबजादे को चुनाव जीतने दीजिए, इसके बाद हम आगे की रणनीति पर आगे बात करेंगे.

गौरतलब है कि दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने बृजभूषण शरण सिंह को झटका देते हुए उन पर यौन शोषण के मामले में आरोप तय किए हैं. जब कोर्ट ने ये फैसला सुनाया तो सांसद उस वक्त एक कार्यक्रम में थे और स्पीच दे रहे थे. बृजभूषण शर्ण सिंह ने कहा कि कोर्ट ने मुझ पर पहली नजर में बन रहे केस के तहत चार्ज फ्रेम किए गए थे और चार्जशीट दायर की गई. लेकिन जब उसका प्रोटेस्ट किया गया तो कोर्ट ने उसे नहीं माना.

Subscribe to Our YouTube Channel!

Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!