मुंबई से कोलकाता जा रही इंडिगो उड़ान में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिसमें एक यात्री ने पैनिक अटैक से पीड़ित सहयात्री को कसकर थप्पड़ मार दिया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसके बाद लोग कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
लोगों का फूटा गुस्सा
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर वायरल एक वीडियो में सफेद शर्ट पहने व्यक्ति को एक यात्री को थप्पड़ मारते देखा जा सकता है, जो कथित तौर पर पैनिक अटैक से जूझ रहा था. कहा जा रहा है कि पीड़ित शख्स मुसलमान था और पहली बार फ्लाइट में बैठा था. इस घटना के बाद क्रू ने पीड़ित की मदद की और हमलावर को फटकार लगाई. यही नहीं अन्य यात्रियों ने भी उसकी इस हरकत का कड़ा विरोध किया. यह घटना शुक्रवार को उड़ान के दौरान हुई.
Indigo को बताना चाहिए क्या मामला था। क्या एक्शन हुआ
— Narendra Nath Mishra (@iamnarendranath) August 1, 2025
pic.twitter.com/p4axmdppvP
क्यों मारा थप्पड़
हमलावर ने अपना बचाव करते हुए कहा, “उसकी वजह से परेशान हो रहे हैं हम लोग.” इस पर एक अन्य यात्री ने कहा कि परेशान हम भी हो रहे हैं लेकिन तुम्हें हाथ नहीं उठाना चाहिए थे.
लोगों ने की कार्रवाई की मांग
वीडियो वायरल होने पर लोग आरोपी शख्स पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर आक्रोश वरिष्ठ अधिवक्ता संजय हेगड़े ने वीडियो साझा करते हुए सवाल उठाया, “एयरलाइन ने अपराधी यात्री के खिलाफ क्या कार्रवाई की? उसे विमान से क्यों नहीं उतारा गया और नो-फ्लाई लिस्ट में क्यों नहीं डाला गया?” एक यूजर ने लिखा, “इस घृणित व्यक्ति को, जिसने सहयात्री को उसकी पहचान के कारण थप्पड़ मारा, कानूनी कार्रवाई का सामना करना चाहिए. उसे इंडिगो पर उड़ान भरने से प्रतिबंधित करना होगा.”
पुलिस को सौंपा गया आरोपी
रिपोर्ट्स के अनुसार, कोलकाता पहुंचने पर हमलावर को एयरपोर्ट सुरक्षा कर्मियों को सौंप दिया गया. इंडिगो ने उसे “उपद्रवी यात्री” के रूप में वर्गीकृत किया है, लेकिन एयरलाइन ने अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है.