Amit Shah on Arvind Kejriwal: लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के मतदान को लेकर प्रचार अभियान चरम पर पहुंच गया है जिसको लेकर फिलहाल केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी नेता अमित शाह तेलंगाना पहुंचे हुए हैं. अमित शाह ने इस बीच प्रेस कॉन्फ्रेंस अरविंद केजरीवाल समेत विपक्षी गठबंधन के उन तमाम मुद्दों पर जवाब दिया जिसको लेकर पार्टी को घेरा जा रहा था.
जेल से बाहर आने के बाद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को प्रेंस कॉन्फ्रेंस की थी ये दावा किया था कि विपक्षी गठबंधन इंडिया से पीएम कौन का सवाल पूछने वाले ये बताएं कि पीएम मोदी के बाद बीजेपी का नया प्रधानमंत्री कौन होगा. इस दौरान केजरीवाल ने ये भी दावा किया कि अमित शाह बीजेपी के लिए अगले पीएम होंगे.
उन्होंने कहा,'...ये लोग भारत गठबंधन से पूछते हैं कि उनका प्रधानमंत्री कौन होगा. मैं बीजेपी से पूछता हूं कि आपका प्रधानमंत्री कौन होगा? पीएम मोदी 17 सितंबर को 75 साल के हो रहे हैं. उन्होंने एक नियम बनाया है कि नेता 75 साल बाद पार्टी रिटायर हो जाएंगे...लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, सुमित्रा महाजन और यशवंत सिन्हा रिटायर हो गए और अब 17 सितंबर को पीएम मोदी रिटायर होने वाले हैं...उनकी सरकार बनी तो सबसे पहले योगी आदित्यनाथ को निपटाएंगे और फिर अमित शाह को देश का प्रधानमंत्री बनाएं. पीएम मोदी अमित शाह के लिए वोट मांग रहे हैं, क्या अमित शाह मोदी की गारंटी पूरी करेंगे?'
वहीं अब इस मुद्दे पर अमित शाह ने जवाब दिया और कहा,'मैं अरविंद केजरीवाल एंड कंपनी और इंडिया गठबंधन से यह कहना चाहता हूं कि पीएम मोदी 75 साल के हो जाएंगे इससे आपको आनंदित होने की जरूरत नहीं है. बीजेपी के संविधान में ऐसा कुछ भी उल्लेखित नहीं है. मैं इस बात को साफ करता हूं कि पीएम मोदी इस कार्यकाल को पूरा करने जा रहे हैं और भविष्य में भी पीएम मोदी ही देश का नेतृत्व करते रहेंगे.बीजेपी में इसको लेकर कहीं कोई कन्फ्यूजन नहीं है, ये लोग बस संदेह की स्थिति पैदा करना चाहते हैं.'
इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान शाह ने केजरीवाल की रिहाई पर भी बात करते हुए कहा कि अगर अरविंद केजरीवाल सोचते हैं कि सुप्रीम कोर्ट की अंतरिम जमानत क्लीन चिट है, तो कानून के संबंध में उनकी समझ खराब है. अमित शाह ने ये भी कहा कि जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए सरकार केंद्र की सत्ता में वापस आएगी तो देश पीओके (पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर) को वापस ले लेगा. अमित शाह ने ये भी कहा कि उनकी पार्टी 4 जून को दक्षिण भारत की सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरेगी और तेलंगाना में 10 से ज्यादा लोकसभा सीटें उनके खाते में आएंगी.
इस दौरान अमित शाह ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी की उस टिप्पणी का भी मजाक उड़ाया, जिसमें उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान की जमीन पर सर्जिकल स्ट्राइक में 'एक कौआ भी नहीं मरा'.
उन्होंने कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तुरंत लिए गए निर्णय के परिणामस्वरूप सर्जिकल स्ट्राइक में पाकिस्तान में आतंकवादियों को निशाना बनाया गया और मुझे इस बात पर दुख होता है कि जब हमारा देश दुनिया की महज ऐसा तीसरा देश बना जिसने अपनी सीमा की रक्षा करने के लिए दूसरे देश में घुसकर हमला बोला, तो वो लोग अपने ही देश पर सवाल उठा रहे हैं.'
गौरतलब है कि तेलंगाना में लोकसभा चुनाव 13 मई को होंगे और इस बार बीजेपी कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु और केरल में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरेगी. इससे पहले अमित शाह चेवेल्ला लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा के उम्मीदवार के विश्वेश्वर रेड्डी के लिए एक चुनावी सभा में भी बोल रहे थे और उन्होंने कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर के उस बयान के जवाब में टिप्पणी की, जिसमें उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान के पास परमाणु बम है और इसलिए इसके खिलाफ सतर्क रुख अपनाना होगा.
केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला और कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर जैसे लोग पाकिस्तान के प्रति सम्मान दिखाने की बात कर रहे हैं क्योंकि वे एक परमाणु शक्ति हैं. “क्या कश्मीर हमारा नहीं है? हम निर्णायक रूप से कार्रवाई करेंगे और पीओके लेंगे.'
Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!