menu-icon
India Daily
share--v1

'उल्टा लटकाकर गुंडों को सीधा कर दूंगा', अमित शाह ने ममता राज पर साधा निशाना, दे डाली खुली वॉर्निंग

Amit Shah on Mamata Banerjee: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रायगंज में रैली संबोधित करने पहुंचे जहां पर उन्होने पश्चिम बंगाल की ममता सरकार को खुली चेतावनी दे डाली है.

auth-image
India Daily Live

Amit Shah on Mamata Banerjee: कलकत्ता हाई कोर्ट की ओर से 25,757 स्कूल नियुक्तियों को रद्द करने का फैसला दिए जाने के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बंगाल की ममता सरकार पर जमकर निशाना साधा है. इस भ्रष्टाचार के मामले का हवाला देते हुए केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि बंगाल में हर नौकरी को 10-15 लाख रुपये में बेची गई थी. 

हर नौकरी देने के लिए लिए 10-15 लाख

अमित शाह ने ममता बनर्जी की सरकार पर आरोप लगाया कि पिछले 10 सालों में योजनाओं के लिए केंद्र सरकार की ओर से बंगाल को 7.75 लाख करोड़ रुपये भेजे गए लेकिन ग्रामीणों तक कुछ भी नहीं पहुंचा. इतना ही नहीं उन्होंने दावा किया कि इस बार बंगाल में बीजेपी को 30-35 सीटें मिलेंगी.

रायगंज की रैली को संबोधित करते हुए शाह ने कहा, 'अदालत ने नौकरियां रद्द कर दीं क्योंकि उम्मीदवारों को 10 लाख-15 लाख रुपये की रिश्वत देनी पड़ी थी. गरीब लोगों के पास रिश्वत देने और नौकरी सुरक्षित करने के लिए पैसे नहीं हैं. छापे के दौरान शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी के घर से 51 करोड़ रुपये जब्त किए गए. वह आज सलाखों के पीछे हैं, लेकिन ममताजी (सीएम बनर्जी) ने अभी तक उन्हें पार्टी से निलंबित नहीं किया है. बंगाल में इस कट मनी संस्कृति को रोकना होगा.'

गुंडों को उल्टा लटका कर करूंगा सीधा

अमित शाह ने इस दौरान ममता सरकार पर अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं को फायदा देने और उन्हें पर्सनल आर्मी के रूप में इस्तेमाल करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि जब बीजेपी की यहां सरकार बनेगी तो हम उनके गुंडों को उल्टा लटकाकर सीधा कर देंगे.

उन्होंने कहा,'टीएमसी कार्यकर्ता, जो 10 साल पहले भी झोंपड़ियों में रहते थे और साइकिल चलाते थे, अब चार मंजिला इमारतों में रहते हैं. वे बड़ी कारों में यात्रा करते हैं और आपके लिए भेजे गए पैसे चुराते हैं. ममता दीदी ने केवल अपने वोट बैंक को सुरक्षित रखने के लिए संदेशखाली में अत्याचार की अनुमति दी. लोकसभा चुनाव के बाद यहां भाजपा की सरकार बनाएं, हम ममता दीदी के गुंडों को उल्टा लटकाकर ठीक कर देंगे.'

लोगों तक फायदे पहुंचने नहीं दे रही ममता सरकार

इससे पहले, मालदा में एक रोड शो में शाह ने आरोप लगाया कि बंगाल सरकार सीएए का विरोध करते हुए घुसपैठ की इजाजत दे रही है. गृह मंत्री ने केंद्र की परियोजनाओं की तारीफ करते हुए कहा कि गरीब समर्थक केंद्र ने 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन दिया है. 12 करोड़ घरों में शौचालय स्थापित किए गए और 10 करोड़ लोगों को मुफ्त एलपीजी कनेक्शन प्रदान किए गए. 

उन्होंने कहा,'हम बांग्लादेश से आए हिंदुओं और बौद्धों को नागरिकता देना चाहते हैं. हजारों घुसपैठिए बंगाल में प्रवेश कर रहे हैं और हम इसे रोकना चाहते हैं. अगर लोगों को नागरिकता मिल जाती है तो उन्हें क्या समस्या है? ममता दीदी यूपीए सरकार की सहयोगी थीं, जिन्होंने 10 सालों में बंगाल के लिए 2.1 लाख करोड़ रुपये मंजूर किए. पिछले 10 सालों में, नरेंद्र मोदी ने राज्य को 7.75 लाख करोड़ रुपये दिए हैं. उन्होंने सड़क, रेलवे के लिए 1.5 लाख करोड़ रुपये मंजूर किए. और हवाई अड्डे की परियोजनाएं. लेकिन लाभ... लोगों तक नहीं पहुंचा, टीएमसी ने वह पैसा निगल लिया. यहां मक्का और चावल का उत्पादन होता है. ममता बनर्जी यूपीए का हिस्सा थीं. धान का एमएसपी 1,300 रुपये था और मोदी जी ने इसे बढ़ाकर 2,203 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया. मक्के का एमएसपी 1,310 रुपये था, इसे बढ़ाकर 2,090 रुपये कर दिया गया है.'

ममता बनर्जी की वजह से नहीं बन पा रहा एम्स

हनुमान जयंती के मौके पर शाह ने राम मंदिर का मुद्दा उठाया. शाह ने आरोप लगाया कि बंगाल सरकार द्वारा मंजूरी देने से इनकार करने के बाद रायगंज में एम्स स्थापित नहीं किया जा सका.

उन्होंने कहा, 'रामलला को 500 साल तक तंबू में बैठाया गया; मोदीजी ने कानूनी लड़ाई खत्म की और राम मंदिर बनाया. ममता दीदी और कांग्रेस इसका विरोध कर रही थीं. पूरे उत्तर बंगाल में कोई एम्स नहीं है. उत्तर बंगाल में एम्स बनाने की मोदी की गारंटी है, जब यहां की तीनों सीटें भाजपा के पास चली जाएंगी. अगर बिहार और रायगंज जुड़ जाते हैं, तो व्यापार फलेगा-फूलेगा. बिहार सरकार ने (बारसोई और रायगंज के बीच) राष्ट्रीय राजमार्ग के लिए हरी झंडी दे दी है. मैंने व्यक्तिगत रूप से ममता दीदी से बात की है, लेकिन उन्होंने अभी तक अनुमति नहीं दी है.'

संदेशखाली में किया मां-बहनों का अपमान

अपने मालदा रोड शो में शाह ने लोगों से यह सुनिश्चित करने की अपील की कि भाजपा उम्मीदवार श्रीरूपा मित्रा चौधरी 50,000 के अंतर से जीतें. शाह ने कहा,'संदेशखाली में मां का अपमान किया गया, माटी को बांग्लादेशी घुसपैठियों को दे दिया गया और मानुष को भ्रष्टाचार और हिंसा में खत्म कर दिया गया. अब टीएमसी को सबक सिखाने का समय आ गया है.'

Also Read