menu-icon
India Daily
share--v1

Video: राहुल गांधी के अमेठी छोड़ने पर क्यों आहत हैं कांग्रेसी, जानें 

auth-image
India Daily Live

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के दो चरण के चुनाव हो चुके हैं. सात मई को देश में तीसरे चरण के लिए मतदान होगा. इस दौरान राहुल गांधी के अमेठी सीट छोड़ने के बाद कांग्रेसी नेता बेहद आहत हैं. उनका कहना है कि राहुल गांधी को ऐसा निर्णय नहीं लेना चाहिए था.  पार्टी के फैसले से स्थानीय नेताओं में खासी नाराजगी है.

राहुल देव सिंह कांग्रेस के यूथ कांग्रेस के पूर्व महासचिव और जिला कमेटी में पूर्व महामंत्री सहित विभिन्न पदों पर रह चुके हैं. कांग्रेस की स्थानीय फूट और राहुल गांधी के अमेठी छोड़ने के कारण गौरीगंज में राहुल देव सिंह ने भाजपा का दामन थामा है. इस दौरान उन्होंने कई चौंकाने वाले खुलासे भी किए. बता दें कि राहुल गांधी ने रायबरेली सीट से नामांकन दाखिल किया है. अमेठी सीट पर कांग्रेस ने केएल शर्मा को अपना उम्मीदवार बनाया है.