menu-icon
India Daily

Indian Army Agniveer Result 2025 OUT: अग्निपथ पर पहला पड़ाव पार! इंडियन आर्मी अग्निवीर रिजल्ट घोषित, ऐसे करें PDF डाउनलोड

रिजल्ट आने के बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और फिर फिजिकल टेस्ट होगा. इसके लिए तारीख जल्द ही घोषित की जाएगी. सेलेक्टेड कैंडिडेट्स की मेरिट लिस्ट और कटऑफ मार्क्स की जानकारी भी रिजल्ट के साथ दी जाएगी.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
Indian Army Agniveer Result 2025 OUT
Courtesy: Pinterest

Indian Army Agniveer Result 2025 OUT: अगर आपने इस साल इंडियन आर्मी अग्निवीर भर्ती परीक्षा दी थी तो आपके लिए बड़ी खबर है. 30 जून से 10 जुलाई के बीच हुई इस परीक्षा का रिजल्ट अब जारी कर दिया गया है. इंडियन आर्मी ने सेलेक्टेड कैंडिडेट्स की लिस्ट अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर डाल दी है, जिसे आप PDF फॉर्मेट में डाउनलोड कर सकते हैं. रिजल्ट देखने के बाद चयनित उम्मीदवारों को फिजिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा.

इसलिए अगर आपने परीक्षा दी है तो तुरंत अपना रोल नंबर चेक करें और आगे की तैयारी में जुट जाएं. नीचे दिए गए आसान स्टेप्स से आप अपना रिजल्ट तुरंत देख सकते हैं.

ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी हुआ रिजल्ट

इंडियन आर्मी ने अग्निवीर परीक्षा का रिजल्ट joinindianarmy.nic.in पर अपलोड कर दिया है. यहां से आप अपने एरिया के मुताबिक रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं.

ऐसे करें रिजल्ट डाउनलोड

  1. वेबसाइट पर जाएं: joinindianarmy.nic.in
  2. होमपेज पर 'CEE Result' सेक्शन में जाएं
  3. पोस्ट और एरिया के अनुसार PDF लिंक चुनें
  4. अपने रोल नंबर से चेक करें

क्या है PDF में?

PDF में सिलेक्ट हुए अभ्यर्थियों के रोल नंबर दिए गए हैं. अगर आपका नंबर इसमें है तो आप अगले चरण के लिए चयनित हैं.

आगे क्या होगा?

रिजल्ट आने के बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और फिर फिजिकल टेस्ट होगा. इसके लिए तारीख जल्द ही घोषित की जाएगी.
सेलेक्टेड कैंडिडेट्स की मेरिट लिस्ट और कटऑफ मार्क्स की जानकारी भी रिजल्ट के साथ दी जाएगी.

फिजिकल के लिए तैयारी शुरू करें

अब अगला स्टेप है फिजिकल टेस्ट, जिसमें दौड़, पुशअप और अन्य टेस्ट होंगे. सिलेक्ट होने वाले कैंडिडेट्स को इसकी तैयारी अभी से शुरू कर देनी चाहिए.

डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन है जरूरी स्टेप

रिजल्ट के बाद सबसे पहले डॉक्यूमेंट चेक होंगे. सभी जरूरी डॉक्यूमेंट जैसे मार्कशीट, आधार, फोटो आदि अभी से तैयार रखें. हर ARO यानी Army Recruiting Office के हिसाब से अलग-अलग PDF दी गई है. आप अपने ARO के नाम से रिजल्ट खोज सकते हैं.

रिजल्ट से जुड़ी हर जानकारी यहां मिलेगी

अगर आपको रिजल्ट चेक करने में कोई दिक्कत हो रही है, तो इंडियन आर्मी की वेबसाइट पर सभी जरूरी गाइडेंस दी गई है.