menu-icon
India Daily

PSEB Board Result 2025: पंजाब 12वीं बोर्ड का रिजल्ट आउट, हरसिरत कौर ने किया टाॅप

पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB) आज 14 मई को दोपहर 3 बजे कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिया है. कक्षा 12वीं की परीक्षा देने वाले छात्र आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
PSEB Board Result 2025 out
Courtesy: Pinterest

PSEB Punjab board Result 2025: पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB) आज 14 मई को दोपहर 3 बजे कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए हैं. 12वीं के नतीजों को छात्र अब चेक कर सकते हैं. बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. वहां से छात्रों को कक्षा 12वीं के नतीजों को चेक करने में आसानी होगी. बोर्ड की ये आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in. है.

यहां से आप अपना रिजल्ट चेक कर सकते है. पंजाब में कक्षा 12वीं  की परीक्षाएं 19 फरवरी से 4 अप्रैल 2025 तक ली गई थी. 

हरसिरत कौर बनीं टॉपर

हर बार की तरह इस बार भी पंजाब 12वीं बोर्ड में बेटियों ने बाजी मारी है, पूरे प्रदेश में बरनाला की हरसिरत कौर ने टॉप किया है. कौर ने परीक्षा में 500 में से 500 अंक हासिल किए हैं.  इसी के साथ वो पूरे प्रदेश में टापर बनी हैं. छात्र और छात्राओं के पासिंग परसेंटेज की बात करें तो  लड़कियों ने लड़कों पछाड़ते हुए 94.32 फीसदी के साथ पास हो गईं. वहां लड़कों का पासिंग परसेंटेज लड़कियों से कम रहा है. 

 टॉप -3 में तीनों बेटियां

तो एक बार फिर से बेटियों ने परचम लहराया है. 12वीं बोर्ड के टॉपर लिस्ट का भी ऐलान हो गया है. टॉप -3 में तीनों बेटियां ही हैं  टॉप-3 में पहले नंबर पर बरनाला की हरसीरत कौर हैं. हरसीरत को 500 में से 500 नंबर मिले हैं. दूसरे नंबर पर हैं मनवीर कौर जिन्हें 500 में से 498 नंबर आए हैं. तीसरे नंबर पर हैं मानसा की अर्श. अर्श को 500 में से 498 अंक मिले हैं.

2024 में पंजाब कक्षा 12 बोर्ड परीक्षा में किन छात्रों ने किया था टॉप ?

टॉपर्स का नाम प्रतिशत अंक
एकमप्रीत सिंह 100% 500
अश्विनी 99.80% 499
चेतना रानी नायक 99.80% 499
पायल कुमारी 99.60% 498

12वीं के जितने भी छात्र हैं वो अपना रिजल्ट कई तरह से चेक कर सकते हैं. अगर आधिकारिक वेबसाइट काम ना करे तो आप दूसरे तरीके भी अपना सकते हैं. स्टूडेंट्स अपना पंजाब बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2025 के नतीजों कतो आधिकारिक वेबसाइट के अलावा डिजिलॉकर और एसएमएस के माध्यम से भी चेक कर सकते हैं.