CBSE Topper 2025: सीबीएसई 12वीं के रिजल्ट जारी हो चुके हैं. इस बार उत्तर प्रदेश, शामली की सावी जैन का नाम पूरे देश में छा गया. सावी ने 500 में से 499 अंक हासिल कर ऑल इंडिया टॉप किया है. सावी की इस शानदार सफलता ने न सिर्फ स्कूल, बल्कि पूरे शहर को गर्व से भर दिया है.
शामली के हनुमान रोड निवासी सावी स्कॉटिश इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा हैं. उनके पिता अंकित कुमार जैन फर्नीचर की दुकान चलाते हैं. एक साधारण परिवार से ताल्लुक रखने वाली सावी ने अपने कठिन परिश्रम और आत्मविश्वास से यह मुकाम हासिल किया है.
सावी बताती हैं कि वह रोजाना लगभग पांच घंटे पढ़ाई किया करती थीं. सावी ने कहा, 'मेरा मुकाबला दूसरों से नहीं, खुद से था. मुझे उम्मीद नहीं थी कि मैं देश की टॉपर बनूंगी.' सावी का सपना है कि वह IAS अफसर बनकर देश की सेवा करें. वह अब इसी लक्ष्य को लेकर आगे की पढ़ाई करेंगी.