PSEB Punjab board Result 2025: रिजल्ट का दौर चल रहा है. हर दूसरे दिन किसी ना किसी राज्या का रिजल्ट जारी हुआ है. मंगलवार 13 मई को सीबीएसई ने बोर्ड के रिजल्ट का ऐलान किया. सबसे पहले तो 12वीं बोर्ड के रिजल्ट को जारी किया गया. उसके कुछ घंटो बाद 10वीं के परिणा की भी घोषणा की गई है. इस बार भी लड़कियों का पासिंग परसेंटेज लड़कों की तुलना में अधिक रहा है. आज पंजाब बोर्ड 12वीं के रिजल्ट को जारी करने की तैयारी कर रहा है.
पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB) आज 14 मई को दोपहर 3 बजे कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम घोषित करेगा. कक्षा 12वीं की परीक्षा जो छात्र दे चुके हैं वो घर बैठकर ही ऑनलाइन रिजल्ट चेक कर सकते हैं. इसके लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर जाना होगा. अपने स्कोर तक पहुंचने के लिए, छात्रों को परिणाम पृष्ठ पर निर्दिष्ट स्थान पर अपना रोल नंबर जैसे विवरण दर्ज करना होगा. PSEB कक्षा 12 की परीक्षाएँ 19 फरवरी से 4 अप्रैल, 2025 तक आयोजित की गई थीं.
वहीं, 2024 के नतीजे 30 अप्रैल को घोषित किए गए. जिसमें 2,84,452 छात्र शामिल हुए. 2,64,662 उत्तीर्ण हुए. कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 93.04% दर्ज किया गया.
साल 2023 में, क्लास 12 के परिणाम 24 मई को जारी किए गए थे. 2,96,709 छात्रों में से 2,74,378 छात्र परीक्षा में पास कर पाए थे. टोटल पासिंग परसेंटेज 92.47% रहा. साल 2024 की तरह साल 2023 में भी लड़कियों ने 95.14% के साथ लड़कों ने पछाड़ दिया. लड़कों का पांसिग परसेंटेज 90.25% रहा.