menu-icon
India Daily

CSIR UGC NET जून 2025 के लिए शुरू हो गई है आवेदन प्रक्रिया, 23 जून से पहले भर लें फॉर्म कहीं छूट न जाए मौका

राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने CSIR UGC NET जून 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. यह परीक्षा जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF), सहायक प्रोफेसर की नियुक्ति, और पीएचडी प्रवेश के लिए पात्रता निर्धारित करने का एक महत्वपूर्ण अवसर है.

auth-image
Edited By: Garima Singh
CSIR UGC NET June 2025
Courtesy: x

CSIR UGC NET June 2025: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने CSIR UGC NET जून 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. यह परीक्षा जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF), सहायक प्रोफेसर की नियुक्ति, और पीएचडी प्रवेश के लिए पात्रता निर्धारित करने का एक महत्वपूर्ण अवसर है. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.ac.in पर 23 जून 2025 तक आवेदन कर सकते हैं. 

NTA द्वारा जारी आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, CSIR UGC NET जून 2025 परीक्षा का आयोजन 26, 27, और 28 जुलाई 2025 को होगा. यह परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में आयोजित की जाएगी. 

परीक्षा से जुडी जरुरी तारीख 

  • ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख: 3 जून 2025  
  • आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 23 जून 2025 (रात 11:59 बजे तक)  
  • शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि: 24 जून 2025 (रात 11:59 बजे तक)  
  • आवेदन सुधार विंडो: 25-26 जून 2025 (रात 11:59 बजे तक)  
  • परीक्षा तिथियां: 26, 27, और 28 जुलाई 2025

CSIR UGC NET जून 2025 आवेदन प्रक्रिया

  • वेबसाइट पर जाएं: आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.ac.in पर जाएं.
  • रजिस्टर करें: होमपेज पर उपलब्ध “संयुक्त सीएसआईआर-यूजीसी नेट जून-2025: रजिस्टर/लॉगिन करने के लिए यहां क्लिक करें” लिंक पर क्लिक करें.
  • पंजीकरण: नाम, ईमेल आईडी, और मोबाइल नंबर जैसी जानकारी दर्ज कर पंजीकरण करें और पासवर्ड बनाएं.
  • लॉगिन करें: सिस्टम द्वारा दी गई आवेदन संख्या और पासवर्ड के साथ लॉगिन करें.
  • आवेदन पत्र भरें: विस्तृत आवेदन पत्र भरें और परीक्षा के लिए विषय चुनें.  
  • दस्तावेज अपलोड करें: हाल की पासपोर्ट आकार की तस्वीर और हस्ताक्षर की स्कैन कॉपी अपलोड करें.
  • शुल्क भुगतान: आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें और आवेदन की समीक्षा करें.
  • आवेदन जमा करें: आवेदन पत्र जमा करें और पुष्टि पृष्ठ डाउनलोड करें.

परीक्षा पैटर्न और प्रारूप

CSIR UGC NET जून 2025 कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) होगा, जिसकी अवधि 180 मिनट (3 घंटे) होगी. प्रश्न पत्र में बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ) शामिल होंगे, जो द्विभाषी (हिंदी और अंग्रेजी) प्रारूप में होंगे. 

सम्बंधित खबर