Rishabh Pant Injury Update: भारत और इंग्लैंड के बीच ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले जा रहे चौथे टेस्ट के पहले दिन भारतीय टीम के लिए एक बड़ा झटका लगा. स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत चोटिल होकर मैदान से बाहर चले गए. उनकी चोट को लेकर चिंता बनी हुई है और इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल एथरटन ने इसे भारत के लिए बड़ा नुकसान बताया है.
पहले दिन का खेल खत्म होने से ठीक पहले ऋषभ पंत क्रिस वोक्स की एक गेंद पर रिवर्स स्वीप खेलने की कोशिश में चोटिल हो गए. गेंद उनके दाहिने पैर पर लगी, जिसके बाद वह दर्द से कराहते हुए मैदान पर गिर पड़े. इंग्लैंड ने LBW की अपील की थी लेकिन रीप्ले में साफ हुआ कि गेंद पहले बल्ले से टकराई थी. दर्द के कारण उन्हें मैदान छोड़कर अस्पताल ले जाया गया. उनकी चोट की गंभीरता जानने के लिए स्कैन करवाए गए हैं और भारतीय टीम को अगली सुबह तक अपडेट मिलने की उम्मीद है.
पहले दिन के खेल के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में साई सुदर्शन ने पंत की चोट पर बात की. टेस्ट में वापसी करते हुए अर्धशतक जड़ने वाले सुदर्शन ने कहा, "पंत को काफी दर्द था. स्कैन के लिए ले जाया गया है और हमें सुबह तक उनकी स्थिति का पता चलेगा. अगर वह वापस नहीं लौट पाए, तो यह हमारे लिए नुकसान होगा, क्योंकि वह शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे. फिर भी बाकी बल्लेबाज और ऑलराउंडर तैयार हैं. हम लंबी बल्लेबाजी करके इस नुकसान की भरपाई करने की कोशिश करेंगे."
भारत ने पहले सेशन में बिना विकेट खोए अच्छी शुरुआत की थी लेकिन चाय से पहले तीन विकेट गिर गए. क्रिस वोक्स ने केएल राहुल को आउट किया, जबकि 2017 के बाद टेस्ट में वापसी करने वाले लियाम डावसन ने यशस्वी जायसवाल को पवेलियन भेजा. इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने भारतीय कप्तान शुभमन गिल को आउट किया और बाद में सुदर्शन को भी चलता किया. दिन का खेल खत्म होने पर भारत का स्कोर 264/4 था, लेकिन पंत की चोट ने माहौल को बदल दिया.पंत के बिना क्या होगा?