Weather Update: सावन के महीने में देशभर में बारिश ने अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है. उत्तर भारत से लेकर पूर्व और मध्य भारत तक कई राज्यों में मूसलाधार बारिश लोगों की परेशानी का कारण बन गई है. दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश और झारखंड समेत कई राज्यों में जलभराव, ट्रैफिक जाम और नदी-नालों के जलस्तर में बढ़ोतरी देखी जा रही है. मौसम विभाग ने 24 जुलाई को कई राज्यों में तेज बारिश और आंधी-तूफान का अलर्ट जारी किया है.
कैसा रहेगा उत्तर प्रदेश: मौसम विभाग, लखनऊ के अनुसार 13 जिलों जैसे ललितपुर, महोबा, बांदा, प्रयागराज, वाराणसी और बलिया में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. इन जिलों में तेज हवाएं चलने और बिजली गिरने की भी आशंका है.
दिल्ली-एनसीआर में 24 जुलाई को हल्की बारिश होने की उम्मीद है, लेकिन 25 जुलाई के बाद मूसलाधार बारिश की संभावना है, जिससे यातायात प्रभावित होगा और सड़कों पर जलभराव की समस्या बढ़ेगी. मौसम कभी सुहावना कभी आर्द्रता (ह्यूमिडिटी) भरा रहेगा.
बिहार के अररिया, पूर्णिया, बेगूसराय, गया, जमुई और भागलपुर जैसे 12 जिलों में भारी बारिश और वज्रपात की चेतावनी दी गई है. टेम्प्रेचर में अगले 48 घंटों में करीब 3 से 5 डिग्री तक गिरावट आने की उम्मीद है। बात करें मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा, झारखंड, पश्चिम बंगाल और सिक्किम की तो यहां 24 से 28 जुलाई के बीच भारी वर्षा का अनुमान है.
24 जुलाई से लेकर 29 जुलाई तक उत्तर भारत के कई हिस्सों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग ने बताया कि जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में 24 जुलाई, 27 जुलाई से 29 जुलाई तक बारिश तेज होने की उम्मीद है. उत्तराखंड में 24 से 29 जुलाई तक लगातार बारिश का असर दिखेगा. पंजाब और हरियाणा में 24 और 28 जुलाई को वर्षा होने की संभावना है.