menu-icon
India Daily

GTU Result 2025: गुजरात टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी मे डिप्लोमा का रिजल्ट घोषित, अब ऐसे करें चेक, जानें स्टेप-बाय-स्टेप प्रक्रिया!

GTU ने छात्रों को सलाह दी है कि वे भविष्य की परीक्षाओं, मूल्यांकन और अन्य अपडेट्स के लिए gtu.ac.in वेबसाइट को नियमित रूप से चेक करते रहें.Student Zone और Result सेक्शन में सभी अपडेट उपलब्ध रहते हैं.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
GTU Result 2025
Courtesy: Pinterest

GTU Result 2025: गुजरात टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी (GTU), अहमदाबाद से डिप्लोमा कर रहे छात्रों के लिए बड़ी खबर है. मई 2025 में आयोजित डिप्लोमा सेमेस्टर 4 - नियमित परीक्षा का परिणाम आखिरकार 22 जुलाई को घोषित कर दिया गया है. जो छात्र इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अब अपने परिणाम GTU की आधिकारिक वेबसाइट gtu.ac.in पर जाकर देख सकते हैं.इसके लिए उन्हें केवल अपनी नामांकन संख्या और सीट नंबर की जरूरत होगी.

GTU ने डिप्लोमा पाठ्यक्रमों के छात्रों सेमेस्टर 4 के परिणाम gtu.ac.in पर ऑनलाइन चेक कर सकते हैं. छात्र वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट सेक्शन से अपना कोर्स चुनकर रिजल्ट तक पहुंच सकते हैं.इस रिजल्ट में केवल डिप्लोमा सेमेस्टर 4 ही नहीं, बल्कि फार्मेसी के डिप्लोमा कोर्स के भी कई परिणाम शामिल किए गए हैं.

ऐसे चेक करें अपना परिणाम

छात्रों को सबसे पहले gtu.ac.in वेबसाइट पर जाना होगा.इसके बाद होमपेज पर रिजल्ट टैब पर क्लिक करें और वहां से Diploma Semester 4 – Regular (May 2025) का चयन करें.अगली स्क्रीन पर नामांकन संख्या और सीट नंबर भरकर सबमिट करें.आपका परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देगा, जिसे आप डाउनलोड या प्रिंट कर सकते हैं.

किन छात्रों के लिए है यह रिजल्ट?

यह परिणाम विशेष रूप से उन छात्रों के लिए है जो मई 2025 में GTU डिप्लोमा सेमेस्टर 4 परीक्षा में शामिल हुए थे. इसके अलावा DPH यानी फार्मेसी पाठ्यक्रम के वर्ष 2 के छात्रों के लिए भी परिणाम जारी किए गए हैं, जिनमें नियमित और उपचारात्मक परीक्षा शामिल हैं.

पुनर्मूल्यांकन और अपडेटेड रिजल्ट

 GTU Result 2025GTU ने उन छात्रों के लिए भी रिजल्ट जारी किए हैं जिन्होंने पुनः मूल्यांकन के लिए आवेदन किया था.इससे यह स्पष्ट होता है कि यूनिवर्सिटी ने छात्रों की पारदर्शिता और निष्पक्षता को ध्यान में रखते हुए कार्य किया है.

नियमित चेक करते रहें वेबसाइट

GTU ने छात्रों को सलाह दी है कि वे भविष्य की परीक्षाओं, मूल्यांकन और अन्य अपडेट्स के लिए gtu.ac.in वेबसाइट को नियमित रूप से चेक करते रहें.Student Zone और Result सेक्शन में सभी अपडेट उपलब्ध रहते हैं.