menu-icon
India Daily

स्विट्जरलैंड सरकार का क्रिप्टोकरेन्सी पर बड़ा कदम, भारत सहित 74 देशों को देगा संपत्तियों की जानकारी

स्विट्जरलैंड ने शुक्रवार को एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए भारत सहित 74 देशों के साथ क्रिप्टोकरेंसी परिसंपत्तियों की सूचनाओं के स्वचालित लेन-देन (AEOI) का प्रस्ताव रखा.

auth-image
Edited By: Garima Singh
Switzerland government
Courtesy: X

Switzerland government: स्विट्जरलैंड ने शुक्रवार को एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए भारत सहित 74 देशों के साथ क्रिप्टोकरेंसी परिसंपत्तियों की सूचनाओं के स्वचालित लेन-देन (AEOI) का प्रस्ताव रखा. इस पहल से विदेशों में भारतीयों द्वारा क्रिप्टोकरेंसी में निवेश किए गए धन पर निगरानी रखने में मदद मिलेगी. यह कदम काले धन और वित्तीय अनियमितताओं पर लगाम लगाने की दिशा में महत्वपूर्ण साबित हो सकता है. 

भारत और स्विट्जरलैंड के बीच पहले से ही बैंक खातों और अन्य वित्तीय परिसंपत्तियों की सूचनाओं का स्वचालित आदान-प्रदान होता रहा है. दोनों देश हर साल इस जानकारी का आदान-प्रदान करते हैं, जिससे भारतीय अधिकारियों को विदेशों में जमा अघोषित धन का पता लगाने में सहायता मिली है. स्विट्जरलैंड का यह नया प्रस्ताव क्रिप्टोकरेंसी पर केंद्रित है, जो डिजिटल युग में वित्तीय पारदर्शिता को और मजबूत करेगा. स्विस सरकार ने अपने बयान में कहा, “संघीय परिषद ने शुक्रवार को क्रिप्टो परिसंपत्तियों से संबंधित सूचनाओं के स्वचालित आदान-प्रदान के लिए 74 साझेदार राज्यों की सूची को मंजूरी देने वाले एक प्रेषण को अपनाया.''

क्रिप्टोकरेंसी पर भारत का रुख

भारत में अभी तक क्रिप्टोकरेंसी को लेकर कोई स्पष्ट नियामक ढांचा नहीं है, लेकिन इन्हें धन शोधन विरोधी (एंटी-मनी लॉन्ड्रिंग) कानूनों के तहत विनियमित किया जाता है. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बार-बार चेतावनी दी है कि क्रिप्टोकरेंसी वित्तीय स्थिरता के लिए जोखिम पैदा कर सकती है. हालांकि, कई अन्य देशों में क्रिप्टोकरेंसी को कानूनी निविदा के रूप में मान्यता दी गई है. अनुमान लगाया जाता है कि बड़ी संख्या में भारतीयों ने क्रिप्टो परिसंपत्तियों में अघोषित धन निवेश किया है. 

वैश्विक सहयोग और OECD मानक

स्विट्जरलैंड के इस प्रस्ताव में भारत के अलावा सभी यूरोपीय संघ के सदस्य देश, ब्रिटेन और अधिकांश G20 देश (अमेरिका और सऊदी अरब को छोड़कर) शामिल हैं. यह व्यवस्था 1 जनवरी, 2026 से लागू होने की उम्मीद है, और पहला डेटा आदान-प्रदान 2027 में होगा. हालांकि, यह आदान-प्रदान केवल उन देशों के साथ होगा जो स्विट्जरलैंड के साथ सूचना साझा करने में रुचि दिखाएंगे और आर्थिक सहयोग और विकास संगठन (OECD) द्वारा विकसित क्रिप्टो-एसेट रिपोर्टिंग फ्रेमवर्क की शर्तों को पूरा करेंगे. स्विस सरकार ने कहा, “वित्तीय खाता जानकारी पर AEOI के लिए मौजूदा समीक्षा तंत्र को भविष्य में क्रिप्टो परिसंपत्तियों से संबंधित AEOI को भी कवर करना चाहिए, जिसके लिए संबंधित संघीय डिक्री को संशोधित करना होगा.'