menu-icon
India Daily

No Entry 2 Update: ‘नो एंट्री 2’ से कटा इन सितारों का पत्ता! फिल्म की स्टारकास्ट को लेकर बोनी कपूर ने किया चौंकाने वाला खुलासा

No Entry 2 Update: बॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर कॉमेडी नो एंट्री के सीक्वल का ऐलान होते ही फैंस के बीच हलचल मच गई है. लेकिन सबसे बड़ा झटका तब लगा जब बोनी कपूर ने खुलासा किया कि सलमान खान, अनिल कपूर और फरदीन खान इस बार फिल्म का हिस्सा नहीं होंगे.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
No Entry 2 Update
Courtesy: Social Media

No Entry 2 Update: सुपरहिट कॉमेडी फिल्म नो एंट्री ने 2005 में बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफलता हासिल की थी. इसके सीक्वल का ऐलान फिल्म मेकर बोनी कपूर ने 2019 में किया था. लेकिन हाल ही में उन्होंने खुलासा किया कि नो एंट्री 2 में सलमान खान, अनिल कपूर और फरदीन खान को रिपीट नहीं किया जाएगा. बता दें की नो एंट्री साल 2005 में रिलीज हुई थी जिसमें बॉलीवुड के तीनों दिग्गजों ने जान डाल दी थी. इनके साथ ही इस फिल्म में बिपाशा बसु भी अहम किरदार में दिखाई दीं थी. फैंस उम्मीद कर रहे थे फिल्म के सिक्वल में भी ये तिकड़ी दिखाई देगी लेकिन ऐसी नहीं हुआ. 

इंस्टेंट बॉलीवुड को दिए इंटरव्यू में बोनी ने कहा, 'ये हमारा नुकसान है कि हम उसी स्टार कास्ट को बरकरार नहीं रख पाए. हमने लगभग 8-10 साल इंतजार किया, लेकिन किसी तरह बात नहीं बनी. हमें उनकी कमी खलेगी. और अब हम नए कलाकारों के साथ एक नई शुरुआत करने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन साथ ही, हमें सलमान की कमी खलेगी, हमें अनिल और फरदीन की भी याद आएगी.'

नो एंट्री 2 पर बोनी कपूर का बड़ा बयान

अपनी बातचीत में बोनी कपूर ने आगे कहा, 'वक्त बीत गया इंतजार करते-करते और आज हम शायद नए सेटअप के साथ कोई नई चीजें... हो सकता है सब चीजें अलग हों. लेकिन मैंने मौका गंवा दिया. गाड़ी आगे निकल गई. अब हमेशा ये अफसोस रहेगा कि ओरिजिनल सेटअप नहीं है.' उन्होंने सलमान, अनिल और फरदीन की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि ये तीनों न केवल बेहतरीन कलाकार बल्कि शानदार इंसान भी हैं.

नो एंट्री का जादू

नो एंट्री (2005) को अनीस बज्मी ने डायरेक्ट और बोनी कपूर ने प्रोड्यूस किया था. इस कॉमेडी ब्लॉकबस्टर में सलमान, अनिल और फरदीन के साथ बिपाशा बसु, लारा दत्ता, ईशा देओल और सेलिना जेटली भी थीं. फिल्म की कहानी शादीशुदा जिंदगी में झूठ और गलतफहमियों के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसने दर्शकों को खूब हंसाया. इसके गाने 'कोई लड़की है' और 'इश्क में' भी सुपरहिट रहे.

सीक्वल को लेकर बोनी कपूर ने पुष्टि की है कि इस बार फिल्म में वरुण धवन और अर्जुन कपूर लीड रोल निभाएंगे. महिला कलाकारों की घोषणा अभी बाकी है, हालांकि चर्चा है कि तमन्ना भाटिया फिल्म का हिस्सा हो सकती हैं. वहीं दिलजीत दोसांझ के फिल्म से बाहर होने की खबरों पर बोनी ने कहा, 'हां, तारीखों की समस्या है, लेकिन निश्चित रूप से कोई रचनात्मक मतभेद नहीं है. यह बिल्कुल गलत है. हम तारीखों पर काम करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं.'