menu-icon
India Daily

Asia Cup 2025: टी20 की उपकप्तानी से क्यों हटाए गए अक्षर पटेल? एशिया कप की टीम के ऐलान के बाद BCCI पर उठे सवाल

Asia Cup 2025: एशिया कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है. इस टीम में अक्षर पटेल को उपकप्तानी से हटाया गया है और उनकी जगह शुभमन गिल की वापसी हुई है.

Axar Patel
Courtesy: Social Media

Asia Cup 2025: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) द्वारा हाल ही में एशिया कप 2025 के लिए टी20 टीम की घोषणा के बाद एक बार फिर विवाद खड़ा हो गया है. दरअसल, स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल को टी20 के उपतप्तान के पद से हटा दिया गया है. ऐसे में बोर्ड की काफी आलोचना हो रही है.

पटेल की जगह अब टी20 टीम का नया उपकप्तान युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को बनाया गया है. ऐसे में भारत के पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने इसको लेकर सवाल खड़े किए हैं और उनका मानना है कि पटेल को इस बात की पूरी जानकारी देनी चाहिए कि उन्हें इस पद से क्यों हटाया गया है.

मोहम्मद कैफ ने उठाए सवाल

पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने अक्षर पटेल के साथ हुए इस व्यवहार पर नाराजगी जताई है. कैफ का कहना है कि अक्षर को उपकप्तानी से हटाने का कारण उन्हें स्पष्ट रूप से बताया जाना चाहिए था. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा, "मुझे उम्मीद है कि अक्षर को उपकप्तानी से हटाने की जानकारी पहले से दी गई होगी और उन्हें प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए यह बात नहीं पता चली होगी. अक्षर ने कोई गलती नहीं की, उन्हें इसका कारण बताया जाना चाहिए."

अक्षर पटेल का शानदार प्रदर्शन

अक्षर ने अब तक 71 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 139.32 के स्ट्राइक रेट से 531 रन बनाए और 22.12 की औसत से 71 विकेट लिए हैं. उनकी इस शानदार फॉर्म को देखते हुए उन्हें इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में कप्तान सूर्यकुमार यादव का डिप्टी बनाया गया था. लेकिन अब उनकी जगह शुभमन गिल को उपकप्तान नियुक्त किया गया है.

शुभमन गिल की वापसी

एक साल बाद टी20 टीम में वापसी कर रहे गिल को उपकप्तान बनाया गया है. गिल एक प्रतिभाशाली बल्लेबाज हैं और उनकी कप्तानी में भारत ने हाल ही में कुछ शानदार प्रदर्शन किए हैं. हालांकि, अक्षर को हटाकर गिल को यह जिम्मेदारी देना BCCI के लिए विवाद का कारण बन गया है.