Ritesh agarwal: वैश्विक ट्रैवल टेक दिग्गज OYO की पैरेंट कंपनी ओरावेल स्टेज़ ने अपने नए कॉर्पोरेट ब्रांड नाम के लिए सुझाव आमंत्रित किए हैं. कंपनी के संस्थापक रितेश अग्रवाल ने इंस्टाग्राम पर इसकी घोषणा करते हुए कहा कि प्रविष्टियां जल्द ही बंद हो जाएंगी और विजेता को ₹3 लाख का पुरस्कार मिलेगा. यह कदम तब उठाया गया है, जब कंपनी अपने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) की तैयारी में जुटी है.
रितेश अग्रवाल ने बताया कि नया नाम एक शब्द वाला, बोल्ड, तकनीक-आधारित, मानवीय और यादगार होना चाहिए. यह किसी खास संस्कृति या भाषा से नहीं जुड़ा होना चाहिए, ताकि यह वैश्विक स्तर पर स्वीकार्य हो. नाम इतना व्यापक होना चाहिए कि यह आतिथ्य उद्योग से परे भी कंपनी के विस्तार को दर्शा सके इसके साथ ही, .com डोमेन की उपलब्धता भी एक महत्वपूर्ण शर्त है. रितेश ने यह भी वादा किया कि विजेता को उनसे व्यक्तिगत रूप से मिलने का अवसर मिलेगा.
कैसा होगा ब्रांड का नाम?
उन्होंने कहा, “हम इस सबके पीछे के कॉर्पोरेट ब्रांड का नाम बदल रहे हैं. होटल चेन नहीं, कोई उपभोक्ता उत्पाद नहीं - बल्कि शहरी नवाचार और आधुनिक जीवन के वैश्विक पारिस्थितिकी तंत्र को शक्ति प्रदान करने वाली मूल कंपनी. हमारा मानना है कि अब समय आ गया है कि दुनिया के पास एक नए तरह का वैश्विक ब्रांड हो - जो भारत में पैदा हुआ हो, लेकिन दुनिया के लिए बनाया गया हो. हम ब्रांड विचारकों, रचनात्मक लोगों, उद्यमियों और जिज्ञासु दिमागों को इस नई पहचान को गढ़ने में मदद करने के लिए आमंत्रित कर रहे हैं जो हमारे विकास को दर्शाता हो, और हमें आगे बढ़ने के लिए दरवाजे खोलता हो.”
प्रीमियम होटल ऐप की योजना
पीटीआई के सूत्रों के अनुसार, OYO अपने प्रीमियम और मिड-मार्केट होटलों के लिए एक अलग ऐप लॉन्च करने की योजना बना रहा है. यह सेगमेंट भारत और वैश्विक बाजारों में तेजी से बढ़ रहा है। संभावना है कि इस प्रक्रिया में चुना गया नाम इस नए प्रीमियम होटल ऐप के लिए उपयोग किया जाएगा, जिसे कंपनी जल्द लॉन्च करने की तैयारी में है.
IPO की दिशा में कदम
OYO ने जून में लंदन में अपने प्रमुख शेयरधारक सॉफ्टबैंक के समक्ष एक महत्वपूर्ण प्रस्तुति देने के लिए पांच निवेश बैंकों को नियुक्त किया है. यह प्रस्तुति कंपनी के IPO की रणनीति को अंतिम रूप देने में मदद करेगी। पीटीआई के अनुसार, OYO चालू वित्त वर्ष की अंतिम तिमाही में IPO लॉन्च करने की योजना बना रहा है.
वित्तीय वर्ष 2024-25 में रिकॉर्ड मुनाफा
मई में, रितेश अग्रवाल ने कर्मचारियों को बताया कि OYO ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में ₹623 करोड़ का कर पश्चात लाभ (PAT) दर्ज किया, जो पिछले वर्ष के ₹229 करोड़ से 172% अधिक है. यह कंपनी को भारत का सबसे अधिक लाभदायक स्टार्टअप बनाता है. इसके अलावा, कंपनी ने ₹1,132 करोड़ का समायोजित EBITDA दर्ज किया, जो पिछले वर्ष के ₹889 करोड़ से 27% अधिक है. यह OYO की लगातार दसवीं तिमाही है, जिसमें उसने EBITDA लाभप्रदता हासिल की है.