menu-icon
India Daily

Ukraine Russia War: 'डोनेत्स्क या किसी अन्य क्षेत्र से एक कदम भी पीछे नहीं...', पुतिन की शर्त पर यूक्रेन का सख्त जवाब

रूस द्वारा डोनेत्स्क से यूक्रेन की पूर्ण वापसी की मांग को जेलेंस्की ने ठुकरा दिया है. उन्होंने इसे असंवैधानिक बताते हुए कहा कि यूक्रेन अपने किसी भी क्षेत्र से पीछे नहीं हटेगा. ट्रंप और पुतिन की मुलाकात 15 अगस्त को अलास्का में होगी, जिसमें युद्धविराम पर चर्चा होगी. ट्रंप का क्षेत्रीय अदला-बदली का सुझाव भी जेलेंस्की ने खारिज कर दिया है.

auth-image
Edited By: Km Jaya
President Volodymyr Zelensky
Courtesy: Social Media

Ukraine Russia War: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की आगामी मुलाकात से पहले यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने साफ कर दिया है कि उनका देश डोनेत्स्क या किसी भी अन्य क्षेत्र से पीछे नहीं हटेगा. जेलेंस्की ने इस मांग को असंवैधानिक बताया और आरोप लगाया कि पुतिन ने यह शर्त अमेरिकी विशेष दूत स्टीव विटकॉफ से मुलाकात के दौरान रखी थी.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जेलेंस्की ने कहा कि शायद पुतिन चाहते हैं कि हम डोनबास छोड़ दें, लेकिन यह संभव नहीं है. लोग भूल जाते हैं कि हमारे क्षेत्रों पर अवैध कब्जा किया गया है. उन्होंने जोर देकर कहा कि यूक्रेन अपने किसी भी इलाके से पीछे नहीं हटेगा.

ट्रंप-पुतिन की मुलाकात

ट्रंप और पुतिन की मुलाकात 15 अगस्त को अलास्का में होनी है, जहां संभावित युद्धविराम समझौते पर चर्चा होगी. यूक्रेन युद्ध फरवरी 2022 में शुरू हुआ था, जब पुतिन ने सुरक्षा खतरों का हवाला देते हुए बड़े पैमाने पर हमला किया था.

क्षेत्र अदला-बदली का सुझाव 

इससे पहले ट्रंप ने रूस और यूक्रेन के बीच ‘क्षेत्र अदला-बदली’ का सुझाव दिया था, जिसे जेलेंस्की ने सख्ती से खारिज कर दिया. उन्होंने पुतिन पर निशाना साधते हुए कहा कि रूसी नेता प्रतिबंधों से डरते हैं और हत्या रोकने के बदले सबसे ऊंची कीमत वसूलने की कोशिश कर रहे हैं.

दूसरा विभाजन स्वीकार नहीं

जेलेंस्की ने कहा कि हम युद्ध को गरिमापूर्ण शांति के साथ खत्म करेंगे, जो स्पष्ट और भरोसेमंद सुरक्षा ढांचे पर आधारित होगी. हमारे सहयोगी इसमें हमारी मदद के लिए तैयार हैं. उन्होंने जोर दिया कि वह यूक्रेन का दूसरा विभाजन कभी स्वीकार नहीं करेंगे.

जेलेंस्की को आमंत्रित करने पर विचार 

व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने बताया कि ट्रंप, शुक्रवार को अलास्का में होने वाली बैठक में जेलेंस्की को आमंत्रित करने पर विचार कर रहे हैं, लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि यूक्रेन इस बैठक में हिस्सा लेगा या नहीं.