menu-icon
India Daily

GST 2.0 का असर, मदर डेयरी ने दूध किया 2 रुपये सस्ता, आइसक्रीस-पनीर के दाम 20 रूपये तक कम

Mother Dairy Price Cut: मदर डेयरी ने अपने डेयरी और प्रसंस्कृत खाद्य पदार्थों के पोर्टफोलियो में कीमतों में कटौती की घोषणा करते हुए कहा कि वह सरकार के जीएसटी 2.0 सुधारों का लाभ सीधे उपभोक्ताओं तक पहुंचा रही है.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
Mother Dairy reduced the prices of its products c
Courtesy: Piunterest

Mother Dairy Price Cut: उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर. मदर डेयरी ने कहा है कि सरकार द्वारा जीएसटी 2.0 में बड़े बदलाव के बाद वह अपने डेयरी और खाद्य उत्पादों की कीमतों में भारी कटौती कर रही है. ब्रांड ने बताया कि ये घटी हुई कीमतें 22 सितंबर से लागू होंगी.

यह कटौती जीएसटी सुधारों के बाद हुई है, जिसके तहत कई जरूरी वस्तुओं पर कर कम कर दिए गए या उन्हें हटा दिया गया. मदर डेयरी ने कहा कि उसका पूरा पोर्टफोलियो अब या तो शून्य-कर श्रेणी में आता है या सबसे निचले 5% स्लैब में.

ये चीजें हो गई सस्ती

पनीर, मक्खन, चीज, घी, मिल्कशेक और आइसक्रीम जैसी रोजमर्रा की पसंदीदा चीजों की कीमतें भी कम हो रही हैं. उदाहरण के लिए, मक्खन का 500 ग्राम का पैकेट अब 305 रुपये की बजाय 285 रुपये में मिलेगा, जबकि बटरस्कॉच कोन आइसक्रीम 35 रुपये से घटकर 30 रुपये हो गई है.

लेकिन अपने नियमित पाउच वाले दूध के सस्ते होने की उम्मीद न करें, क्योंकि इसे हमेशा से जीएसटी से छूट मिली हुई है. यह कटौती यूएचटी दूध पर भी लागू है - एक लीटर टोंड टेट्रा दूध का पैक 77 रुपये से घटकर 75 रुपये का हो जाएगा.

छूट आगे भी जारी रहेगी

डेयरी प्रमुख ने कहा, 'रोजमर्रा के पॉली पैक दूध (फुल क्रीम दूध, टोन्ड दूध, गाय का दूध, आदि) को हमेशा जीएसटी से छूट दी गई है और यह छूट आगे भी जारी रहेगी, तथा इसके एमआरपी पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा.'

डेयरी सहकारी संस्था अमूल ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि वह पाउच दूध पर दरों में कटौती नहीं करेगी, क्योंकि इस पर कभी कोई कर नहीं लगाया गया.

मदर डेयरी के प्रबंध निदेशक मनीष बंदलिश ने कहा, 'एक उपभोक्ता-केंद्रित संगठन के रूप में, हम अपने ग्राहकों को 100% कर लाभ दे रहे हैं.'

जीएसटी 2.0 के तहत मदर डेयरी द्वारा उत्पाद की कीमतों में कटौती करने का पहला बड़ा कदम उठाए जाने के बाद, उपभोक्ता यह देखने के लिए इंतजार कर रहे हैं कि क्या अन्य एफएमसीजी कंपनियां भी ऐसा ही करेंगी.