menu-icon
India Daily

Gold and Silver Price: सोने के दामों में आई गिरावट वहीं चांदी रिकॉर्ड स्तर पर कायम, जानें क्या है आपके शहर में इनके मौजूदा भाव

भारत में सोने के दाम तीन दिनों में बड़ी गिरावट के साथ टूटे हैं. 24 कैरेट सोना 2200 रुपये और 22 कैरेट सोना 2000 रुपये तक सस्ता हुआ है. प्रमुख शहरों में सोने की कीमतें अलग-अलग हैं, जबकि चांदी के भाव रिकॉर्ड ऊंचाई पर स्थिर बने हुए हैं. सोने की दिशा अब अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक से तय होगी, जहां दर कटौती की संभावना जताई जा रही है.

auth-image
Edited By: Km Jaya
सोने और चांदी की कीमतें
Courtesy: Social Media

Gold and Silver Price: पिछले तीन दिनों में सोने की कीमतों में बड़ी गिरावट देखी गई है. लगातार चार हफ्तों की तेजी के बाद अब यह रिकॉर्ड स्तर से नीचे खिसक गया है. 24 कैरेट सोना 10 ग्राम पर 220 रुपये और 100 ग्राम पर 2200 रुपये गिरा है. वहीं 22 कैरेट सोना 10 ग्राम पर 200 रुपये और 100 ग्राम पर 2000 रुपये टूटा है.

वर्तमान में 24 कैरेट सोने की कीमत 10 ग्राम पर 1,11,060 रुपये और 100 ग्राम पर 11,10,600 रुपये है. 22 कैरेट सोना 10 ग्राम पर 1,01,800 रुपये और 100 ग्राम पर 10,18,000 रुपये पर है. वहीं 18 कैरेट सोना 10 ग्राम पर 84,540 रुपये और 100 ग्राम पर 8,45,400 रुपये मिल रहा है. सोने में यह गिरावट अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक से पहले आई है. माना जा रहा है कि फेड 25 बेसिस प्वाइंट की दर कटौती कर सकता है. दो दिवसीय FOMC बैठक 16 सितंबर से शुरू होगी और नतीजे 17 सितंबर को आएंगे.

प्रमुख शहरों में सोने के दाम 

बेंगलुरु में सोने की कीमतें: आज बेंगलुरु में 24 कैरेट सोने की कीमत ₹11,106 प्रति ग्राम, 22 कैरेट सोने की कीमत ₹10,180 प्रति ग्राम और 18 कैरेट सोने की कीमत ₹8,329 प्रति ग्राम है.

हैदराबाद में सोने की कीमतें: आज हैदराबाद में 24 कैरेट सोने की कीमत ₹11,106 प्रति ग्राम, 22 कैरेट सोने की कीमत ₹10,180 प्रति ग्राम और 18 कैरेट सोने की कीमत ₹8,329 प्रति ग्राम है.

मुंबई में सोने की कीमतें: आज मुंबई में 24 कैरेट सोने की कीमत ₹11,106 प्रति ग्राम, 22 कैरेट सोने की कीमत ₹10,180 प्रति ग्राम और 18 कैरेट सोने की कीमत ₹8,329 प्रति ग्राम है.

दिल्ली में सोने की कीमतें: आज दिल्ली में 24 कैरेट सोने की कीमत ₹11,121 प्रति ग्राम, 22 कैरेट सोने की कीमत ₹10,195 प्रति ग्राम और 18 कैरेट सोने की कीमत ₹8,343 प्रति ग्राम है.

अहमदाबाद में सोने की कीमतें: आज अहमदाबाद में 24 कैरेट सोने की कीमत ₹11,111 प्रति ग्राम, 22 कैरेट सोने की कीमत ₹10,185 प्रति ग्राम और 18 कैरेट सोने की कीमत ₹8,333 प्रति ग्राम है.

केरल में सोने की कीमतें: आज केरल में 24 कैरेट सोने की कीमत ₹11,106 प्रति ग्राम, 22 कैरेट सोने की कीमत ₹10,180 प्रति ग्राम और 18 कैरेट सोने की कीमत ₹8,329 प्रति ग्राम है.

भारत में चांदी की कीमतें:

सोने के विपरीत, भारत में चांदी की कीमतें 14 सितंबर से कोई बदलाव नहीं हुआ हैं. 13 सितंबर से 12 सितंबर तक चांदी में 3,100 रुपये प्रति 1 किलोग्राम की बढ़ोतरी हुई थी. वर्तमान में, चांदी 1,33,000 रुपये प्रति 1 किलोग्राम के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर उपलब्ध है, जबकि 100 ग्राम और 10 ग्राम चांदी क्रमशः 13,300 रुपये और 1,330 रुपये पर है.