बजट के बाद गिरने वाले हैं सोना-चांदी के दाम?
मार्केट में उथल-पुथल
1 फरवरी 2026 को आम बजट पेश होना है. हालांकि उससे पहले मार्केट में उथल-पुथल नजर आ रही है. गुरुवार को सोना-चांदी के दामों में गिरावट आई, हालांकि आज फिर से वापसी हो चुकी है.
बजट 2026 का असर
आम लोगों के मन में यह सवाल उठ रहा है कि क्या बजट के बाद सोना-चांदी के दामों में गिरावट आएगी या फिर नया रिकॉर्ड बनेगा. आज हम आपको इस सवाल का जवाब देने वाले हैं.
इम्पोर्ट ड्यूटी
भारत में सोना ज्यादातर दूसरे देशों से आयात करता है. ऐसे में अगर इम्पोर्ट ड्यूटी में कोई भी बदलाव होता है तो इसका सीधा असर घरेलू बाजारों पर देखने को मिलेगा.
इम्पोर्ट ड्यूटी का असर
अगर इम्पोर्ट ड्यूटी बढ़ी तो सोना और चांदी के दाम बढ़ जाएंगे, वहीं अगर इम्पोर्ट ड्यूटी घटती है तो कीमतों में गिरावट देखने को मिल सकता है.
ज्वेलर्स एसोसिएशन
ज्वेलर्स एसोसिएशन द्वारा सरकार से लगातार इम्पोर्ट ड्यूटी कम करने की मांग की जा रही है. अगर सरकार मांगों को मान लेती है तो सोना-चांदी के दाम दो से चार हजार रुपये कम हो सकते हैं.
अंतरराष्ट्रीय बाजार
आमतौर पर मजबूत डॉलर का मतलब अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने पर दबाव माना जाता है.
डॉलर इंडेक्स
अगर बजट के आसपास डॉलर इंडेक्स मजबूत बना रहता है, तो भारत में सोने की कीमतों में बहुत बड़ी तेजी की संभावना कम मानी जा रही है.
निवेशकों को उम्मीद
हालांकि बजट से पहले इस तरह के दावे की पुष्टि नहीं की जा सकती है और इंडिया डेली इसकी पुष्टि बिल्कुल नहीं करता है. लेकिन निवेशकों को उम्मीद है कि दामों में गिरावट आ सकते हैं.