Budget 2026: टैक्सपेयर्स के लिए बड़ा ट्विस्ट, इनकम टैक्स में होगा बड़ा बदलाव!
Kuldeep Sharma
22 Jan 2026
पुराना कानून क्यों बदला?
1961 का कानून दशकों पुराना हो चुका है. सरकार इसे सरल, स्पष्ट और कम विवाद वाला बनाने के लिए नया कानून ला रही है.
नया कानून कब से?
1 अप्रैल 2026 से Income Tax Act 1961 की जगह नया Income Tax Act 2025 पूरी तरह लागू होगा.
सेक्शन नहीं, अब शेड्यूल
अब 80C, 80D, HRA जैसे सेक्शन नहीं होंगे. टैक्स छूट और कटौतियां अलग-अलग शेड्यूल में दी जाएंगी.
80C और टैक्स सेविंग
PF, LIC, NPS और मेडिक्लेम जैसी टैक्स सेविंग कटौतियां अब Schedule XV के तहत आएंगी.
HRA और LTA में क्या बदला?
HRA और LTA की छूट जारी रहेगी, लेकिन इनके नियम अब Schedule III में लिखे जाएंगे.
Home Loan पर राहत
खुद के मकान पर होम लोन ब्याज की छूट बनी रहेगी, लेकिन शर्तें पहले से ज्यादा साफ होंगी.
न्यू टैक्स रिजीम जारी
नया टैक्स रिजीम नए कानून में भी रहेगा, संरचना लगभग वही होगी, लेकिन नए सेक्शन के साथ.
12 लाख रुपये तक रिबेट
नए टैक्स रिजीम में 12 लाख रुपये तक की आय पर रिबेट का प्रावधान रखा गया है.
टैक्सपेयर्स के लिए संदेश
छूटें और फायदे बने रहेंगे, बदलेगा सिर्फ ढांचा और नियमों को पेश करने का तरीका.