Budget 2026 से पहले जान लीजिए देश के बजट का इतिहास
Kuldeep Sharma
30 Jan 2026
The Big Moment- जब पूरा देश बजट की ओर देखता है
1 फरवरी को बजट पेश होते ही सरकार की प्राथमिकताएं, आम आदमी की उम्मीदें और बाजार की धड़कनें एक साथ सामने आती हैं.
क्यों कहा गया इसे ब्लैक बजट
550 करोड़ रुपये के भारी घाटे और कमजोर अर्थव्यवस्था के कारण यह बजट इतिहास में ‘काले दौर’ के नाम से दर्ज हुआ.
Liberalised Budget (1991)- भारत ने दुनिया के दरवाजे खोले
डॉ. मनमोहन सिंह के उदारीकरण बजट ने लाइसेंस राज खत्म कर भारत को ग्लोबल इकोनॉमी से जोड़ा.
डूबती अर्थव्यवस्था को मिली नई जान
विदेशी निवेश, निजीकरण और सुधारों ने भारतीय अर्थव्यवस्था को संकट से बाहर निकालने की राह दिखाई.
Dream Budget (1997)- मिडिल क्लास का सपना
इनकम टैक्स में बड़ी कटौती ने मध्यम वर्ग को राहत दी और खपत आधारित ग्रोथ को बढ़ावा मिला.
Millennium Budget (2000)- आईटी इंडिया की नींव
मिलेनियम बजट ने भारत को आईटी सुपरपावर बनने की दिशा दी और युवाओं के लिए नए रोजगार खोले.
Rollback Budget (2002- जब सरकार को पीछे हटना पड़ा
एलपीजी और टैक्स बढ़ोतरी के विरोध में सरकार को फैसले वापस लेने पड़े, तभी इसे रोलबैक बजट कहा गया.
Budget 2026- क्या इतिहास दोहराएगा ये बजट?
अब सवाल यही है कि Budget 2026 भी क्या किसी ऐतिहासिक मोड़ की शुरुआत करेगा या सिर्फ संतुलन का बजट रहेगा.