menu-icon
India Daily
share--v1

Tata Nexon Smart+ AMT: मार्केट में लॉन्च हुआ टाटा नेक्सॉन का नया लाइनअप, कीमत 10 लाख रुपये से शुरू

Tata Motors ने Nexon कॉम्पैक्ट एसयूवी लाइनअप का विस्तार करते हुए 5 नए मॉडल पेश किए हैं, चलिए जानते हैं इनके बारे में. 

auth-image
India Daily Live
Tata Nexon Smart+

Tata Nexon Smart+ AMT: Tata Motors ने Nexon कॉम्पैक्ट एसयूवी लाइन अप के तहत पांच नए AMT वेरिएंट लॉन्च किए हैं. Nexon पेट्रोल-AMT रेंज की कीमत Smart ट्रिम के लिए 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, मुंबई) से शुरू होती है, जबकि डीजल-AMT वर्जन की कीमत प्योर ट्रिम के लिए 11.80 लाख रुपये है. लॉन्च के समय, सबसे किफायती Nexon पेट्रोल-AMT की कीमत 11.70 लाख रुपये है. वहीं, डीजल-AMT रेंज के की कीमत 13 लाख रुपये है. 

Tata Nexon AMT के फीचर्स: Nexon Smart में एलईडी डीआरएल, एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले कंपेटिबिलिटी के साथ 7 इंच टचस्क्रीन, चार स्पीकर, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ORVMs, ड्राइव मोड्स, 6 एयरबैग्स, ESC और ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट दिए गए हैं. प्योर ट्रिम में फुल एलईडी हेडलैंप और टेल लैंप, रूफ रेल्स, रियर एसी वेंट, टच-आधारित एचवीएसी कंट्रोल, व्हील कवर, रूफ लाइनर, 4 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और वॉयस कमांड जैसे फीचर्स दिए गए हैं. प्योर एस में सनरूफ, ऑटो हेडलैंप और वाइपर और प्योर ट्रिम के ऊपर एक इलेक्ट्रोक्रोमिक आईआरवीएम भी दिया गया है. 

Tata Nexon AMT पावरट्रेन:
Nexon AMT में 120hp, 170Nm, 1.2 लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 6-स्पीड AMT के अलावा, 5-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड मैनुअल या 7-स्पीड मैनुअल से लैस है. वेरिएंट के आधार पर स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है. इस बीच, डीजल वेरिएंट 115hp, 260Nm, 1.5-लीटर यूनिट के साथ आता है जो 6 स्पीड मैनुअल से लैस है. 

Tata Nexon AMT का कॉम्पेटीशन: 
टाटा Nexon की टक्कर Mahindra XUV300, Maruti Suzuki Brezza, Maruti Suzuki Fronx, Hyundai Venue, Kia Sonet, Renault Kiger और Nissan Magnite से हो सकती है.

Subscribe to Our YouTube Channel!

Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!