menu-icon
India Daily

मस्क की Tesla और वियतनामी विनफास्ट की आज होगी भारत में एंट्री, जानिए क्या होगी कीमत और कौन से मॉडल्स होंगे पेश!

भारत में अपनी कारों के आयात पर पहले 110% आयात शुल्क लगता था, जो अब केंद्रीय बजट 2025-26 में घटाकर 70% कर दिया गया है, जिससे टेस्ला को एक नई राहत मिली है. इसके अलावा, नई इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी के तहत कुछ

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
Musk's Tesla and Vietnamese Vinfast will enter India today
Courtesy: x

Elon Musk Tesla & VinFast: भारत, दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा कार बाजार, आज से दो बड़ी कंपनियों की एंट्री देखने जा रहा है. 15 जुलाई 2025, ऑटो इंडस्ट्री के लिए एक ऐतिहासिक दिन बनने जा रहा है क्योंकि एलन मस्क की टेस्ला और वियतनामी कार कंपनी विनफास्ट भारत में अपने कारोबार की शुरुआत करने जा रही हैं. टेस्ला, जो पहले ही इलेक्ट्रिक कारों के ग्लोबल लीडर के रूप में स्थापित हो चुकी है, अपना पहला शोरूम मुंबई के बांद्र कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) में खोलेगी. वहीं, विनफास्ट ने भारत में 32 डीलरशिप खोलकर अपनी तैयारी पूरी कर ली है और आज से अपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी की आधिकारिक बुकिंग शुरू करने जा रही है.

भारत के बाजार में इन दोनों कंपनियों की एंट्री न केवल भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (EVs) के भविष्य को बदलने वाली है, बल्कि यह दोनों कंपनियों के लिए एक नई शुरुआत भी है.

क्यों है टेस्ला का भारत में प्रवेश अहम?

भारत के लिए टेस्ला की एंट्री इसलिए अहम है क्योंकि मस्क की कंपनी की बिक्री पिछले कुछ महीनों से यूरोप में गिर रही है, खासकर चीन की सस्ती इलेक्ट्रिक कारों के मुकाबले. यूरोपीय ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन (ACEA) की रिपोर्ट के मुताबिक, टेस्ला की कारों की बिक्री मई 2025 में 27.9% तक घट चुकी थी. ऐसे में टेस्ला के लिए भारत का बाजार बेहद महत्वपूर्ण हो गया है, क्योंकि यहां की बढ़ती इलेक्ट्रिक कारों की मांग और बढ़ते ग्राहकों की संख्या कंपनी के लिए फायदेमंद हो सकती है.

भारत में अपनी कारों के आयात पर पहले 110% आयात शुल्क लगता था, जो अब केंद्रीय बजट 2025-26 में घटाकर 70% कर दिया गया है, जिससे टेस्ला को एक नई राहत मिली है. इसके अलावा, नई इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी के तहत कुछ छूट भी दी गई है, जिससे यह उम्मीद जताई जा रही है कि टेस्ला जल्द ही भारत में स्थानीय उत्पादन शुरू कर सकती है.

विनफास्ट का भारतीय बाजार में कदम

वहीं दूसरी तरफ, विनफास्ट वियतनाम से एक नई ताकत के रूप में सामने आई है. यह कंपनी भारतीय बाजार में पहले ही 32 डीलरशिप खोल चुकी है और इलेक्ट्रिक एसयूवी मॉडल्स की बुकिंग शुरू करने जा रही है. विनफास्ट का भारत में प्रवेश एक ऐसा मौका है, जहां वियतनामी कंपनी और भारतीय उपभोक्ता के बीच एक नई साझेदारी बन सकती है. कंपनी की इलेक्ट्रिक एसयूवी की कीमतों में भी सस्ती और किफायती मॉडल्स देखने को मिल सकते हैं, जो भारतीय ग्राहकों के लिए आकर्षक हो सकते हैं.

क्या होंगे मॉडल्स और उनकी कीमतें?

टेस्ला के मॉडल 3 और मॉडल Y भारत में लॉन्च हो सकते हैं, जो प्रीमियम इलेक्ट्रिक कारें मानी जाती हैं. इनकी कीमतें ₹60 लाख से लेकर ₹65 लाख तक हो सकती हैं. वहीं, विनफास्ट की कारों की कीमतें थोड़ी सस्ती हो सकती हैं, जो ₹30 लाख के आस-पास हो सकती हैं, खासकर उनके इलेक्ट्रिक एसयूवी मॉडल्स के लिए.

भारत में इलेक्ट्रिक कारों की बढ़ती डिमांड को देखते हुए, टेस्ला और विनफास्ट दोनों कंपनियां अपनी राह बना सकती हैं. टेस्ला का भारतीय बाजार में पहला कदम महत्वपूर्ण है, और विनफास्ट का किफायती विकल्प भारतीय ग्राहकों के लिए आकर्षक हो सकता है. आने वाले दिनों में, दोनों कंपनियों के मॉडल्स भारतीय सड़कों पर अपनी पहचान बना सकते हैं, और इलेक्ट्रिक वाहनों का भविष्य यहां एक नई दिशा में बढ़ सकता है.