menu-icon
India Daily
share--v1

इसलिए शादी में अंगूठी से भरी जाती है मांग, जानिए क्या कहता है ज्योतिष शास्त्र

Anguthi se Mang Bharna : हिंदू धर्म में शादी को 2 आत्माओं का मिलन कहा जाता है. शादी में दूल्हा अपनी होने वाली दुल्हन की मांग में अंगूठी से सिंदूर भरता है. अंगूठी से सिंदूर भरने के कई महत्व हैं.

auth-image
Gyanendra Tiwari
इसलिए शादी में अंगूठी से भरी जाती है मांग, जानिए क्या कहता है ज्योतिष शास्त्र

नई दिल्ली. Anguthi se Mang Bharna : हिंदू धर्म में शादी के वक्त दूल्हा अंगूठी से दुल्हन की मांग में सिंदूर भरता है. इस रीति के बारे में तो आपको पता ही होगा. हिंदू धर्म में शादी को लेकर कई तरह के रीति -रिवाज हैं. क्या आपको पता है कि हिंदू धर्म में शादी के वक्त अंगूठी से हीं क्यों मांग भरी जाती है? सिंदूर लगाने के इस प्रक्रिया का हिन्दू धर्म में बहुत महत्व है.

सिंदूर और अंगूठी का महत्व

अंगूठी से मांग भरने के कई लाभ है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हमारे जीवन बुराइयों से भरा होत है. लाल रंग उन बुराइयों को दूर करता है. वहीं, अंगूठी किसी व्यक्ति की पत्नी की स्वास्थ्य की रक्षा करती है. हिंदू धर्म में अंगूठी से सिंदूर लगाने की प्रथा वर्षों पुरानी है. वर्तमान समय में भी इसकी महत्वतता कम नहीं हुई है.

प्रेम को प्रदर्शित करता है सिंदूर

अंगूठी से मांग में सिंदूर भरना  प्यार, प्रतिबद्धता और सुरक्षा का प्रतीक को दर्शाताहै. विवाहित स्त्री के लिए सिंदूर उसकी एक अमूल्य धरोहर मानी जाती है. इसी से उसकी पहचान है. मांग में सिंदूर भरना पति का अपनी पत्नी के प्रति प्रेम को प्रदर्शित करता है. अंगूठी वैवाहिक जीवन के प्रेम की अटूट निशानी मानी जाती है.

यह भी पढ़ें- Guru Purnima 2023: क्यों मनाई जाती है गुरु पूर्णिमा, जानें क्या है इसका महत्व
 

अंगूठी से पत्नी की मांग में सिंदूर भरकर पति अपनी पत्नी के प्रति प्रतिज्ञा को दिखाता है कि वह उससे हमेशा प्यार करेगा और जीवन के किसी भी परिस्थिति में पत्नी का साथ नहीं छोड़ेगा.

सौभाग्य, समृद्धि का प्रतीक

हिंदू धर्म में सिंदूर का बहुत महत्व है. विवाहित स्त्री के लिए सिंदूर सौभाग्य, समृद्धि का प्रतीक है. विवाह के दौरान जब दूल्हा अपनी होने वाली दुल्हन की मांग में सिंदूर लगाता है तो यह उनके जीवन में शुभता और सौभाग्य लाता है.

यह भी पढ़ें - तुलसी के पौधे की पूजा के समय भूलकर भी न करें ये गलती, घेर लेगी दरिद्रता

मान्यता है कि अंगूठी से सिंदूर लगाना नवदंपत्ति के जीवन में आशीर्वाद और सकारात्मक ऊर्जा लाता है. जिससे उनके सुखी और समृद्ध वैवाहिक जीवन की शुरुआत होती है.

सौहाद्र की कामना 

हिंदू धर्म में देवी-देवताओ और धार्मिक अनुष्ठानों में लाल रंग का उपयोग किया जाता है. यह बहुत शुभ माना जाता है. विवाह के दौरान वर को भगवान विष्णु और वधु को माता लक्ष्मी का रूप मानते हैं. गूठी से सिंदूर भरकर वैवाहिक जीवन में सौहाद्र की कामना की जाती है.

Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. theindiadaily.com इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.