Ganesh Chaturthi 2023: बेहद शुभ मानी जाती है भगवान गणेश की ऐसी प्रतिमा, घर में आती सुख और समृद्धि
गणेश चतुर्थी के दिन घर पर लोग गणेश प्रतिमा की स्थापना करते हैं. ऐसे में यह जानना काफी आवश्यक हो जाता है कि किस प्रकार की प्रतिमा को स्थापित करना शुभ होता है.

हाइलाइट्स
- गणेश जी की प्रतिमा में सूंड और उनकी मुद्रा का रखें ध्यान
- बिना मूषक वाली न लें प्रतिमा
Ganesh Chaturthi 2023: साल 2023 में गणेश चतुर्थी 19 सितंबर को पड़ रही है. इस दिन लोग घर पर और सार्वजनिक पंडालों में गणेश जी की मूर्ति की स्थापना करते हैं. गणेश चतुर्थी के बाद भी यह उत्सव 10 दिनों, अनंत चतुर्दशी तक चलता है.
माना जाता है कि गणपति प्रतिमा की स्थापना के साथ ही घर में शुभ और लाभ आता है. सभी विघ्न दूर हो जाते हैं. जब अनंत चतुर्दशी को गणेश प्रतिमा को विसर्जित किया जाता है, तब बप्पा अपने साथ सभी विपत्तियों और विघ्न बाधाओं को भी ले जाते हैं. इस कारण लोग अपने घरों में गणेश जी की प्रतिमा की स्थापना की जाती है.
गणेश जी की ऐसी प्रतिमा को माना जाता है शुभ
गणेश चतुर्थी के लिए मूर्ति खरीदते समय आपको कुछ खास बातों का ध्यान रखना चाहिए. मूर्ति खरीदते समय सबसे ज्यादा ध्यान देने वाली बात होती है कि बप्पा की सूंड किस तरफ है.
बाईं ओर झुकी हो सूंड
माना जाता है कि गणपति की बैठी हुई मुद्रा और बाईं और झुकी सूंड वाले गणेश जी को सबसे ज्यादा शुभ माना जाता है. मान्यता है कि गणपति जी कती ऐसी मूर्ति घर लाने से सुख और समृद्धि और शांति बनी रहती है.
यह भी पढ़ें- खत्म हुआ इंतजार, आ रहे हैं विघ्नहर्ता, जानिए कब है पूजा का शुभ मुहूर्त?
मूर्ति के साथ हो मूषक
आपको इस बात का विशेष ध्यान रखें कि भगवान गणेश की मूर्ति के साथ ही मूषक भी मौजूद हो और उनके हाथ में मोदक भी हो. मोदक प्रभु को बेहद पसंद है और मूषक उनका वाहन है.
इस रंग की लाएं प्रतिमा
गणेश चतुर्थी के दिन भगवान गणेश की सिंदूर के रंग की प्रतिमा को घर लाना चाहिए. माना जाता है कि इस रंग की प्रतिमा लाने से आत्मविश्वास में वृद्धि होती है. वहीं, सफेद रंग की प्रतिमा लाने से घर में खुशहाली बनी रहती है.
इस दिशा में स्थापित करें मूर्ति
भगवान गणेश की मूर्ति को उत्तर दिशा में स्थापित करना काफी शुभ होता है. यह दिशा माता लक्ष्मी और भगवान शिव की दिशा मानी जाती है. गणेश जी का मुख इस दिशा में रखने से गणेश भगवान के साथ-साथ महादेव और मां लक्ष्मी का भी आशीर्वाद मिलता है.
घर में इस तरफ हो प्रतिमा का मुख
गणेश जी की मूर्ति का मुख मुख्य द्वार की ओर होना चाहिए. इससे घर में सुख-शांति और समृद्धि आती है.
यह भी पढ़ें- GANESH STHAPNA VIDHI 2023 : इस शुभ समय पर घर पर ऐसे स्थापित करें गणपति बप्पा
Disclaimer : यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. theindiadaily.com इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.