नई दिल्ली. दुनिया में सूर्यग्रहण और चंद्र ग्रहण काफी महत्वपूर्ण घटना होती है. हिंदू धर्म में ग्रहण काल को अशुभ माना जाता है. माना जाता है कि ग्रहण लगने के समय नकारात्मक ऊर्जा काफी बढ़ जाती है. इस कारण इस समय कोई भी शुभ कार्य नहीं किया जाता है. ग्रहण शुरू होने के कई घंटे पहले ही सूतक काल लग जाता है. इस समय से ही कई सारे शुभ कार्य करना वर्जित माना जाता है. साल 2023 का दूसरा सूर्यग्रहण अक्टूबर के महीने में लगने वाला है.
इस दिन लगेगा दूसरा सूर्यग्रहण
साल 2023 में इस वर्ष का दूसरा सूर्यग्रहण 14 अक्टूबर को लगने वाला है. इससे पहले 20 अप्रैल को साल का पहला सूर्यग्रहण लगा था. साल 2023 का दूसरा सूर्यग्रहण शारदीय नवरात्रि से एक दिन पहले अश्विन माह की अमावस्या तिथि को लगेगा. यह ग्रहण 14 अक्टूबर के दिन शनिवार की रात 8:34 मिनट से शुरू होकर रात्रि 02:35 मिनट पर समाप्त होगा. हालांकि यह ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा, इस कारण इसका सूतक काल भी मान्य नहीं होगा.
साल का दूसरा चंद्रग्रहण भी अक्टूबर में
साल का दूसरा चंद्रग्रहण भी अक्टूबर माह में ही लगेगा. यह 29 अक्टूबर को लगेगा, जो भारत में दिखाई देगा. चंद्र ग्रहण 29 अक्टूबर की दोपहर 01:06 मिनट से शुरू होकर दोपहर 02:22 मिनट पर समाप्त होगा. यह पूर्ण चंद्र ग्रहण है, जो भारत में दिखाई देगा. इस कारण इसका सूतक काल भी मान्य होगा. इससे पहले 5 मई को साल का पहला चंद्र ग्रहण लगा था.
Disclaimer : यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. theindiadaily.com इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.