Falgun Amavasya 2024: विक्रम सम्वत 2080 की आखिरी अमावस्या फाल्गुन माह की अमावस्या होती है. इसके बाद से फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष की शुरुआत हो जाती है. फाल्गुन माह की अमावस्या पर साल 2024 में 5 शुभ संयोग बन रहे हैं. इस कारण 2024 की अमावस्या दोगुनी खास है.
साल 2024 में फाल्गुन माह की अमावस्या 10 मार्च दिन रविवार को पड़ रही है. इस दिन पवित्र नदी में स्नान और दान करने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है.
फाल्गुन अमावस्या 9 मार्च दिन शनिवार की शाम 06:17 से शुरू हो रही है और यह 10 मार्च दिन रविवार की दोपहर 02:29 तक रहने वाली है. फाल्गुन माह की अमावस्या पर स्नान और दान का मुहूर्त 10 मार्च 2024 की सुबह 04 बजकर 49 से सुबह 5 बजकर 58 मिनट तक रहेगा. वहीं दोपहर 12 बजकर 8 से 1 बजकर 55 तक अभिजीत मुहूर्त रहने वाला है.
फाल्गुन अमावस्या के दिन सर्वार्थ सिद्धि, साध्य और शुभ योग का निर्माण हो रहा है. इसके साथ ही इस दिन पूर्व भाद्रपद नक्षत्र और शिववास का भी योग इसी दिन बन रहा है. माता पार्वती संग शिववास सूर्योदय से शुरू होकर दोपहर 02:29 तक है. रुद्राभिषेक के लिए शिववास काफी महत्वपूर्ण होता है. सर्वार्थ सिद्धि योग देर रात 01:55 से सुबह 06:35 मार्च 11 तक रहने वाला है. वहीं, साध्य योग अमावस्या पर सुबह से ही बन जाएगा. जो शाम 04:14 तक रहेगा. इसके बाद शुभ योग बन जाएगा.
फाल्गुन माह की अमावस्या पर स्नान के बाद आप कंबल, वस्त्र, अनाज, फल, अन्न आदि चीजों का दान कर सकते हैं. इस दिन आप सूर्य से जुड़ी वस्तुओं का भी दान कर सकते हैं.
Disclaimer : यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. theindiadaily.com इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.