Aaj ka Rashifal 23 August 2025: ज्योतिषीय गणना के अनुसार आज का दिन विशेष महत्व रखता है. सूर्य, चंद्रमा और केतु की सिंह राशि में युति से त्रिग्रह योग बन रहा है. वहीं कर्क राशि में बुध और शुक्र की युति से द्विग्रह योग का निर्माण हो रहा है. यह ग्रहयोग कई राशियों के लिए लाभदायक तो कुछ के लिए चुनौतीपूर्ण भी साबित हो सकता है. आइए जानते हैं मेष से मीन तक सभी राशियों पर इसका क्या प्रभाव पड़ेगा.
चंद्रमा के पंचम भाव में गोचर से आपकी महत्वाकांक्षा और प्रभाव बढ़ेगा. पैतृक संपत्ति विवाद सुलझ सकता है. घर-परिवार में तालमेल बना रहेगा.
भाग्यफल – 85%
उपाय – शनिदेव को तेल अर्पित करें.
चौथे भाव में चंद्रमा केतु से प्रभावित होने से भावनात्मक कमजोरी और खर्च बढ़ सकता है. सामाजिक मामलों में संयम रखें और वाणी पर नियंत्रण रखें.
भाग्यफल – 81%
उपाय – “ॐ द्रां द्रीं द्रौं सः शुक्राय नमः” मंत्र का जाप करें.
आज का दिन आपके लिए बेहद शुभ है. अधूरी इच्छाएं पूरी हो सकती हैं और धार्मिक कार्यों में सहभागिता मिलेगी.
भाग्यफल – 88%
उपाय – शनि स्तोत्र का पाठ करें.
महिला सहकर्मी या संबंधी से सहयोग मिलेगा. आर्थिक मामलों में सोच-समझकर निर्णय लें. खानपान पर संयम रखें.
भाग्यफल – 83%
उपाय – शिव परिवार की पूजा करें.
नेतृत्व क्षमता में वृद्धि होगी. कार्यक्षेत्र और व्यवसाय में सफलता मिलेगी. किसी प्रभावशाली व्यक्ति से संपर्क बन सकता है.
भाग्यफल – 86%
उपाय – जरूरतमंद को अन्न और वस्त्र दान करें.
आज खर्च अधिक रहेगा, लेकिन प्रबंधन क्षमता से लाभ मिलेगा. सहकर्मी सहयोग करेंगे.
भाग्यफल – 83%
उपाय – हनुमान चालीसा का पाठ करें.
समझदारी से फंसा धन मिल सकता है. वैवाहिक जीवन और पारिवारिक रिश्तों में सामंजस्य रहेगा.
भाग्यफल – 87%
उपाय – शिव चालीसा का पाठ करें.
नए कार्यों में सफलता मिलेगी. संपत्ति से लाभ संभव है. दोस्तों के साथ समय आनंदमय रहेगा.
भाग्यफल – 84%
उपाय – हनुमानाष्टक का पाठ करें.
अटका हुआ काम पूरा होगा. सामाजिक मान-सम्मान में वृद्धि होगी. जीवनसाथी की सेहत सुधर सकती है.
भाग्यफल – 85%
उपाय – “ॐ नमो भगवते वासुदेवाय” मंत्र का जाप करें.
भाग्य का साथ मिलेगा. शिक्षा और करियर में प्रगति होगी. जीवनसाथी के साथ सुखद समय बीतेगा.
भाग्यफल – 87%
उपाय – शनि स्तोत्र का पाठ करें.
कार्यस्थल पर नए मौके मिलेंगे. लंबी अवधि की योजना सफल हो सकती है. प्रॉपर्टी से लाभ संभव है.
भाग्यफल – 86%
उपाय – गणपति को दूर्वा और सिंदूर अर्पित करें.
दिन का पहला हिस्सा सामान्य लेकिन दूसरा भाग लाभकारी रहेगा. व्यापारियों के लिए अनुकूल समय. विवाह योग्य जातकों के लिए शुभ समाचार संभव.
भाग्यफल – 88%
उपाय – भगवान शिव का पूजन और अभिषेक करें.