menu-icon
India Daily

भारी बारिश के बाद जयपुर के आमेर किले की दीवार का बड़ा हिस्सा गिरा, सामने आया वीडियो

जयपुर के ऐतिहासिक आमेर किले की एक बड़ी दीवार भारी बारिश के बीच ध्वस्त हो गई है.

Kuldeep Sharma
Edited By: Kuldeep Sharma
amer
Courtesy: web

राजस्थान की राजधानी जयपुर में स्थित आमेर किला अपनी ऐतिहासिक और सांस्कृतिक विरासत के लिए प्रसिद्ध है. शनिवार को यहां भारी बारिश के दौरान किले की लगभग 200 फीट लंबी दीवार ढह गई.

यह हादसा स्थानीय लोगों और पर्यटकों के लिए चौंकाने वाला रहा. सोशल मीडिया पर साझा किए गए वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि दीवार ढह गई है और मलबे में तब्दील हो गई है.

सुबह से लगातार हो रही है भारी बारिश

दरअसल आज सुबह से ही जयपुर में लगातार बारिश का दौर जारी है. शहर में शाम 6 बजे तक 23 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई, जबकि जिले के चौमूं क्षेत्र में सबसे ज्यादा 102 मिलीमीटर यानी लगभग 4 इंच वर्षा दर्ज की गई. बारिश के कारण शहर की कई सड़कों पर जलभराव हो गया है, जिससे लोगों को आने-जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा. विशेषकर एसएमएस और जेके लोन हॉस्पिटल के पास लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. मानसून के इस सीजन में जयपुर का बारिश कोटा पूरी तरह पूरा हो चुका है, लेकिन अभी भी लगातार वर्षा जारी है.

मामले को लेकर आमेर महल अधीक्षक डॉ. राकेश छोलक ने बताया कि भारी बारिश के कारण आमेर में ज्वाला माता मंदिर के सामने रामबाग की दीवार ढह गई है. हाथियों और पर्यटकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आमेर महल में हाथी की सवारी आगामी आदेश तक बंद कर दी गई है.

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

मौसम विभाग ने जयपुर और आसपास के क्षेत्रों में अगले तीन-चार दिन तक मध्यम से तेज बारिश की संभावना जताई है और नागरिकों को सतर्क रहने की सलाह दी है. विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी कर सभी को सावधानी बरतने के निर्देश दिए हैं. लगातार बारिश और जलभराव को देखते हुए प्रशासन ने लोगों से जरूरी स्थानों पर ही यात्रा करने और सड़क किनारे सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की है. इस मौसम में सावधानी और सतर्कता बरतना जरूरी है, ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना से बचा जा सके.