menu-icon
India Daily

Kala Jadu: कहीं आप काला जादू के शिकार तो नहीं, इन तरीकों से मिलेगी मुक्ति

Black Magic: काला जादू एक प्रकार की ऐसी कला है, जिसे गुप्त तरीके से अंजाम दिया जाता है, जिसका ज्यादातर प्रयोग किसी को वश में करने के लिए ही किया जाता है.

auth-image
Edited By: Vaishnavi Dwivedi
Kala Jadu: कहीं आप काला जादू के शिकार तो नहीं, इन तरीकों से मिलेगी मुक्ति

नई दिल्ली: काला जादू (Black Magic) का चलन आज से नहीं सदियों पुराना है. आज भी कई सारे ऐसे लोग है जो काला जादू पर यकीन रखते हैं और उसे समझते हैं. काला जादू एक प्रकार की ऐसी कला है, जिसे गुप्त तरीके से अंजाम दिया जाता है, जिसका ज्यादातर प्रयोग किसी को वश में करने के लिए ही किया जाता है या फिर अपने शत्रु पर विजय प्राप्ति के लिए किया जाता है.

नकारात्मक प्रभाव

तंत्र शास्त्र के अनुसार अगर आपके जिंदगी में लगातार धन हानि, मानसिक तनाव, भय, बीमारी, डिप्रेशन बना हुआ है तो ये  इस बात का संकेत है कि ये आपके या आपके परिवार के ऊपर नकारात्मक शक्तियां काफी एक्टिव हैं. यदि ये चीजें लंबे समय तक साथ न छोड़े तो समझ जाए आप काला जादू का शिकार हैं.

ऐसे होते हैं संकेत

घर में अचानक नेगेटिविटी बढ़ने लगना, परिवार वालों का बीमार होना, तुलसी का पौधा अचानक सूखने लगना ये इस बात का साफ संकेत है कि घर में वास्तु दोष या फिर नकारात्मक ऊर्जा का वास है.

मुक्ति के उपाय

- सुंदरकांड का पाठ करें. पूर्णिमा के दिन सत्यनारायण भगवान की कथा करवाएं. इससे नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव खत्म हो जाता है.

- पीली सरसों, गूगल, लोबान, गौघृत को मिलाकर इसकी धूप तैयार करें, फिर रोजाना इस पवित्र धूप को घर में दिखाएं.

- पानी में नमक डालकर पोछा लगाएं, जिससे काफी हद तक नकारात्मक ऊर्जा दूर होगी.

- काला जादू से हमेशा- हमेशा छुटकारा पाने के लिए रुद्राक्ष धारण करें, जिसका असर आपको तुरंत दिख जाएगा.

यह भी पढ़ें : बुध के कन्या राशि में प्रवेश करते ही मालामाल हो जाएंगे इन राशियों जातक