Janmashtami 2025: हर साल भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव पूरे देश में बड़े धूमधाम से मनाया जाता है. इस साल जन्माष्टमी को लेकर लोगों के मन में तारीख और नक्षत्र को लेकर थोड़ी उलझन बनी हुई है. ऐसे में अगर आप भी कन्फ्यूज हैं कि जन्माष्टमी 15 अगस्त को है या 16 अगस्त को, तो अब आपकी उलझन दूर होने वाली है.
दरअसल, जन्माष्टमी हर साल भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाई जाती है. यह वही दिन है जब भगवान श्रीकृष्ण ने रात के 12 बजे मथुरा की कारागार में जन्म लिया था. साल 2025 में यह पावन पर्व और भी खास होने वाला है, क्योंकि इस बार भगवान श्रीकृष्ण का 5252वां जन्मोत्सव मनाया जाएगा.
2025 में अष्टमी तिथि की शुरुआत 15 अगस्त की रात 11:49 बजे होगी और इसका समापन 16 अगस्त की रात 9:34 बजे होगा. वहीं भगवान श्रीकृष्ण से जुड़ा विशेष रोहिणी नक्षत्र इस बार 17 अगस्त की सुबह 4:38 बजे शुरू होगा और 18 अगस्त की सुबह 3:17 बजे तक रहेगा.
ज्योतिषीय मान्यताओं के अनुसार जब अष्टमी तिथि और रोहिणी नक्षत्र एक साथ ना हों, तब पूजा और व्रत उदया तिथि यानी सूर्योदय के दिन किया जाता है. इसी कारण 2025 में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व 16 अगस्त 2025, शनिवार को मनाया जाएगा.
भगवान श्रीकृष्ण का जन्म आधी रात को चंद्रोदय के समय हुआ था. इस बार चंद्रोदय 16 अगस्त को रात 10:46 बजे होगा. इसी समय भक्तजन झूला झुलाकर और आरती कर भगवान का स्वागत करेंगे.
इस बार की जन्माष्टमी खास इसलिए है क्योंकि यह भगवान श्रीकृष्ण के 5252वें जन्मदिवस के रूप में मनाई जा रही है. ऐसे में श्रद्धालु पूरे भक्ति भाव, नियम और संयम के साथ इस दिन को मनाएं और भगवान श्रीकृष्ण से सुख, समृद्धि और शांति की कामना करें. तो इस बार कोई कन्फ्यूजन नहीं, 16 अगस्त 2025 को ही मनाएं भगवान श्रीकृष्ण की जन्माष्टमी और बनाएं इसे यादगार!