नई दिल्ली. आगामी 1 अक्टूबर को बुध, कन्या राशि में गोचर करने जा रहे हैं. इस गोचर का असर विभिन्न राशियों के जातकों पर पड़ेगा. कुछ राशि के जातकों के लिए यह गोचर शुभ तो कुछ के लिए यह एवरेज परिणाम लेकर आएगा.
बुद्धि के कारक बुध, कन्या राशि के स्वामी है. यहा एक अक्टूबर को कन्या राशि में ही गोचर करेंगे. इस कारण यह गोचर कन्या राशि के जातकों के जीवन में काफी लाभ लेकर आएगा. इसके साथ ही इस राशि के जातकों को उनके जीवन में चल रहीं कई समस्याओं से छुटकारा भी मिल जाएगा. इसके अलावा दो और ऐसी राशियां हैं, जिनके लिए यह गोचर काफी शुभ रहने वाला है.
इन तीन राशियों के लिए शुभ रहेगा बुध का कन्या राशि में गोचर
कन्या राशि- कन्या राशि के स्वामी बुध हैं और वे अपनी ही राशि में प्रवेश करेंगे. इस कारण यह गोचर कन्या राशि के जातकों के लिए बेहद शुभ रहने वाला है. इस दौरान आपके रुके हुए कार्य बनने लगेंगे. आपकी आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी. स्वास्थ्य भी अच्छा रहने वाला है. इसके साथ ही आपके धन लाभ के योग भी बन रहे हैं.
वृषभ राशि- इस राशि के जातकों के लिए बुध का यह गोचर बेहद शुभ फलदायी रहने वाला है. वृषभ राशि के जातकों के लिए शेयर बाजार में निवेश करना काफी मुनाफा देने वाला रहेगा. संतान से जुड़ा कोई शुभ समाचार आपको मिलेगा. आपकी आर्थिक स्थिति भी इस दौरान मजबूत होगी.
मकर राशि- मकर राशि के जातकों के लिए बुध का कन्या राशि में होने वाला यह गोचर काफी लाभदायक रहेगा. इसके साथ ही इस दौरान इस राशि के जातकों का मन पूजा पाठ में लगेगा. इस दौरान आपके यात्रा पर जाने के भी योग बन रहे हैं. इस गोचर के दौरान आपका भाग्य साथ देगा. इसके साथ ही आपका मान सम्मान भी बढ़ेगा.
यह भी पढ़ें- पंचामृत से करें भोलेनाथ का अभिषेक, दूर होंगी आपकी ये समस्याएं
Disclaimer : यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. theindiadaily.com इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.