नई दिल्ली. सिंह राशि के जातकों के लिए आज का दिन काफी अच्छा रहने वाला है. आपका कोई काम पूरा होगा. कन्या राशि के जातकों लिए आज का दिन मिलाजुला रहने वाला है. सोमवार के दिन आपकी इच्छा पूरी हो सकती है. वृश्चिक रााशि के जातकों के लिए भी यह दिन सामान्य रहने वाला है. आइए जानते हैं कि सिंह, कन्या, तुला और वृश्चिक राशि के जातकों के लिए आज का दिन कैसा रहने वाला है.
सिंह राशि- बाकी दिनों की तुलना में आज का दिन आपके लिए अच्छा रहने वाला है. आपका कोई काम पूरा होगा. आप कुछ विशेष करके दिखाएंगे. कानूनी मामलों में बड़ी सावधानी के साथ आगे बढ़े. परिवार के लोगों के साथ मिलकर उनकी समस्याओं को आप सुन सकते हैं.
कन्या राशि- इस राशि के जातकों के लिए आज का दिन मिलाजुला रहने वाला है. यदि अपने कार्यक्षेत्र में परिवर्तन करने का विचार बना रहे हैं तो आपकी इच्छा पूरी हो सकती है. आपको अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देना होगा. योग व व्यायाम को अपनाकर आप खुद को स्वस्थ रख सकते हैं. माता-पिता से आप मन की किसी बात को लेकर बातचीत कर सकते हैं. संतान से किए हुए वादे आपको पूरे करने होंगे.
तुला राशि- तुला राशि के जातकों को संपत्ति संबंधित मामलों में जीत मिल सकती है. आपको नौकरी से संबंधित कोई जरूरी जानकारी मिल सकती है, इस जानकारी को लीक न होने दें. किसी पुराने वाद-विवाद से आपको छुटकारा मिलेगा. पिता के शारीरिक कष्ट में कमी आएगी. वाहन चलाते समय सावधानी रखें. आपकी तरक्की में आ रहीं बाधाएं दूर होंगी.
वृश्चिक राशि- इस राशि के जातकों के आज का दिन सामान्य रहने वाला है. आप कार्यक्षेत्र में रुकी हुईं योजनाओं की शुरुआत फिर से कर सकते हैं. आपको आज अपने करियर को लेकर तनाव हो सकता है, जिसको लेकर आप किसी अनुभवी व्यक्ति से सलाह करेंगे तो वह दूर हो जाएगा. आपको अपने अनुभवों को पूरा लाभ मिलेगा. माता-पिता के आशीर्वाद से आपका कोई रुका हुआ काम पूरा हो सकता है. नौकरी में कार्यरत लोगों को मन मुताबिक काम मिलने से उनको प्रसन्नता होगी.
यह भी पढ़ें- Daily Horoscope 28 august 2023 : इन राशि के जातकों को आज काफी सोच-समझकर करना होगा काम, वरना हो सकता है नुकसान
Disclaimer : यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. theindiadaily.com इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.