निक्की भाटी की रहस्यमयी मौत की गुत्थी अभी सुलझी भी नहीं थी कि परिवार की अंदरूनी कलह एक बार फिर सुर्खियों में आ गई है. निक्की की भाभी मीनाक्षी ने खुलकर दहेज प्रताड़ना और परिवार में हुए भेदभाव पर बड़ा बयान दिया है. दूसरी ओर, ससुराल पक्ष इन आरोपों को पूरी तरह नकार रहा है. ऐसे में यह मामला लगातार उलझता जा रहा है और पुलिस भी अब नए एंगल से जांच कर रही है.
मीनाक्षी का कहना है कि उसकी शादी साल 2016 में रोहित पायला से हुई थी. पिता ने उसे सियाज कार और 31 तोला सोना दिया था, लेकिन शादी के एक हफ्ते बाद ही कार को एक्सीडेंट का बहाना बनाकर बेच दिया गया. इसके बाद तानों, मारपीट और अपमान का सिलसिला शुरू हो गया. सास और ननदें उसके बाल पकड़कर घसीटती थीं और पति भी हाथ उठाता था. उसने यहां तक दावा किया कि एक बार पति ने गोली चला दी थी. मीनाक्षी ने कहा 'फर्क सिर्फ इतना है कि निक्की आज जिंदा नहीं और मैं अभी सांस ले रही हूं.'
मीनाक्षी के आरोपों पर ससुर भिखारी सिंह पायला ने साफ कहा कि यह सब मनगढ़ंत है. उन्होंने कहा 'मेरे बेटे रोहित ने कभी मीनाक्षी पर हाथ नहीं उठाया. हमारे दरवाजे हमेशा उसके लिए खुले हैं, वह कभी भी वापस आकर यहां रह सकती है.' भिखारी सिंह का कहना है कि उनके पास सारे सबूत हैं और परिवार पर लगे आरोप निराधार हैं. उनके कहा कि आरोप लगाने वाली कहानी पूरी तरह झूठ पर आधारित है.
मीनाक्षी का कहना है कि उसकी शादी को नौ साल हो गए, लेकिन वह मुश्किल से नौ महीने ही ससुराल में रह पाई. दहेज को लेकर कई बार पंचायतें हुईं, लगभग सौ बार पंचायत बैठी, लेकिन हर बार नतीजा यही रहा कि बहू घर छोड़कर चली जाए. 2018 में दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज किया गया था, लेकिन 2020 में दबाव और समझौते की वजह से केस वापस लेना पड़ा. उसी साल पिता का निधन हो गया, जिसके बाद उसके लिए सबकुछ खत्म हो गया.
वहीं ग्रेटर नोएडा पुलिस ने जांच नये सिरे से शुरू कर दी है. निक्की के कमरे से ज्वलनशील पदार्थ मिला है जिसकी फोरेंसिक जांच की जा रही है. कई वीडियो क्लिप भी सामने आए हैं. निक्की की बहन कंचन ने पति विपिन और उसके माता-पिता पर साजिश का आरोप लगाया था. लेकिन एक वीडियो क्लिप में घटना के समय विपिन घर के बाहर नजर आ रहा है. ऐसे में पुलिस हर तथ्य को नए नजरिए से परख रही है.