menu-icon
India Daily

Phd छोड़ एडल्ट कंटेंट क्रिएटर बनी लड़की ने X और LinkedIn पर किया कमाई का पोस्ट, एक ने किया प्रमोट दूसरे ने किया ब्लॉक

Zara Dar: जारा डार ने बताया कि जहां यूट्यूब पर उनके वीडियो को अधिक व्यूज मिले, वहीं पोर्नहब पर उन्हें विज्ञापनों से अधिक पैसा मिलता है. यानी एडल्ट साइट से वह ज्यादा पैसे कमा रही हैं.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
Zara Dar Ex-PhD Student
Courtesy: Social Media

Zara Dar: जारा दर, जो पहले एक पीएचडी छात्रा थीं, ने अपने करियर को पूरी तरह से बदलते हुए एडल्ट कंटेंट क्रिएटर के रूप में नई पहचान बनाई. उन्होंने खुलासा किया कि अब वह अपने STEM (साइंस, टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग और मैथ्स) वीडियो एडल्ट प्लेटफॉर्म्स और यूट्यूब पर साझा करती हैं.

जारा ने हाल ही में X (पहले ट्विटर) और लिंकडिन पर एक पोस्ट साझा करते हुए बताया कि यूट्यूब पर भले ही उनके वीडियो को ज्यादा व्यूज मिलते हैं, लेकिन पोर्नहब पर उनके वीडियो का एड रेवेन्यू तीन गुना ज्यादा है.

पोर्नहब पर कम व्यूज, ज्यादा कमाई, यूट्यूब पर आधी

जारा ने उदाहरण देते हुए कहा कि उन्होंने चार महीने पहले न्यूरल नेटवर्क पर एक वीडियो अपलोड किया था. यूट्यूब पर इसे लगभग 10 लाख व्यूज़ मिले, जबकि पोर्नहब पर केवल 32,000 व्यूज़. इसके बावजूद, पोर्नहब पर उन्हें प्रति मिलियन व्यूज़ $1,000 (लगभग ₹86,500) मिले, जबकि यूट्यूब पर यह सिर्फ $340 (लगभग ₹29,500) था.

लिंकडिन पर ब्लॉक, X पर प्रमोशन

जारा ने अपनी इस कमाई का आंकड़ा दोनों प्लेटफॉर्म्स पर शेयर किया. उनके पोस्ट पर लोगों ने अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दीं. कुछ ने पूछा, “मशीन लर्निंग वीडियो पोर्नहब या ओनलीफैंस पर कौन देखेगा?" वहीं, कुछ ने इसे नई संभावनाओं का प्रतीक बताया.

लेकिन लिंकडिन पर इस पोस्ट के चलते जारा का अकाउंट बैन कर दिया गया. उन्होंने बताया, “मैंने वही पोस्ट लिंकडिन पर साझा किया, लेकिन बिना किसी चेतावनी के मेरा अकाउंट ब्लॉक कर दिया गया."

जारा ने पिछले महीने खुलासा किया था कि उन्होंने पीएचडी छोड़ने और ओनलीफैंस पर करियर बनाने का फैसला क्यों किया. उनके मुताबिक, यह एक कठिन लेकिन फायदेमंद निर्णय था.

यूट्यूब पर एक वीडियो में उन्होंने बताया, “मैंने इस फैसले के लिए बहुत आंसू बहाए, क्योंकि यह एक बड़ा जुआ था." हालांकि, उनके इस कदम ने उन्हें जबरदस्त आर्थिक सफलता दिलाई.

जारा ने बताया, “मैंने ओनलीफैंस से अब तक एक मिलियन डॉलर (लगभग ₹8.6 करोड़) कमाए हैं. इससे मैंने अपने परिवार का मॉर्टगेज चुकाया, एक कार खरीदी और स्टूडेंट लोन लेने से बच गई. अब मेरी अपनी इन्वेस्टमेंट पोर्टफोलियो है और मैं जल्द ही घर खरीदने की योजना बना रही हूं."

जारा दर की कहानी उन लोगों के लिए प्रेरणा है जो पारंपरिक करियर से हटकर नए विकल्पों को अपनाने का साहस रखते हैं. उनकी यात्रा बताती है कि नई संभावनाओं को अपनाकर भी सफलता पाई जा सकती है.