menu-icon
India Daily

चिमटे के बाद साधु ने की मोर पंख से पिटाई? महाकुंभ में जान बचाकर भागा यूट्यूबर, देखें वीडियो

महाकुंभ में यूट्यूबर की सामत आई हुई है. कोई साधु चिमटा से पीट रहा है तो कई मोर पंख से सबक सिखा रहा है. वीडियो में बाबा के मुंह के सामने यूट्यूबर माइक लगा देता है, जिससे वह भड़क जाते हैं और हाथ में लिए मोर पंख से उसे मारने लगते हैं.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Maha Kumbh
Courtesy: Social Media

प्रयागराज में शुभारंभ हो गया है. पौष पूर्णिमा पर आज पहला स्नान चल रहा है. श्रद्धालुओं की भीड़ लगी हुई है.  आस्था का यह पर्व न केवल श्रद्धा और भक्ति का केंद्र बना हुआ है, बल्कि यहां के अनोखे अनुभव और घटनाएं भी लोगों को आकर्षित कर रही हैं. सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हो रहे हैं. 

महाकुंभ में यूट्यूबर की सामत आई हुई है. कोई साधु चिमटा से पीट रहा है तो कई मोर पंख से सबक सिखा रहा है.  वीडियो में बाबा के मुंह के सामने यूट्यूबर माइक लगा देता है,  जिससे वह भड़क जाते हैं और हाथ में लिए मोर पंख से उसे मारने लगते हैं. यूट्यूबर तेजी से भागता है. बाबा भी उसके पीछे भागते हैं.  किसी संत ने यूट्यूबर को चिमटे से ‘सबक’ सिखाया, तो किसी ने मोर पंख से अपना गुस्सा उतारा.

इसके पहले एक वीडियो में एक बाबा यूट्यूबर को चिमटे से पीटते हैं. बाबा से एक यूट्यूबर ने कुछ ऐसा सवाल पूछ लिया कि वह गुस्से से तिलमिला उठे औप चिमटा उठाकर उसे मारने के लिए दौड़ते हैं.

वीडियो की शुरुआत नॉर्मल बातचीत से होती है. यूट्यूबर पुछचा है कि किस उम्र में संन्यासी बने. कितने बार महाकुंभ में जा चुके हैं. हालांकि, बाबा तब गुस्से से तमतमा गए जब यूट्यूबर ने उनसे पूछ लिया- आप कौन सा ‘भजन’ करते हैं.

सम्बंधित खबर