Barabanki News: बाराबंकी के घोसियाना इलाके में शुक्रवार को एक अस्पताल के बाहर हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. दरअसल, घोसियाना इलाके में एक शादीशुदा युवक अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए पहुंचा था.
इसी दौरान उसकी पत्नी ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया. अपनी पत्नी को वहां देख युवक डर गया और पकड़े जाने के बाद युवक ने घबराहट में दो मंजिला इमारत से छलांग लगा दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.घायल युवक को तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया.
#बाराबंकी: घोसियाना इलाके में शादीशुदा युवक प्रेमिका से मिलने पहुंचा, जहां पत्नी ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया। डरकर युवक ने दो मंजिला इमारत से छलांग लगा दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जिला अस्पताल में भर्ती युवक की पत्नी और प्रेमिका के बीच जमकर विवाद हुआ, जो हाथापाई तक पहुंच… pic.twitter.com/anhtAWog2e
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) January 13, 2025
अस्पताल में भी नहीं थमा बवाल
घटना के बाद मामला केवल वहीं तक सीमित नहीं रहा. अस्पताल में युवक की पत्नी और प्रेमिका के बीच जमकर बहस हुई, जो मारपीट तक पहुंच गई. वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक की प्रेमिका अपने प्रेमी से मिलने के लिए फ़रियाद कर रही है, लेकिन युवक की पत्नी उसे मिलने की अनुमति नहीं दे रही है. पहले तो ये मामला गाली-गलौज तक ही सीमित रहा, लेकिन देखते ही देखते बात बढ़ गई और अस्पताल के बाहर ही लात-घुसे चलने लगे. अस्पताल में एक घंटे तक हंगामा होता रहा और कर्मचारियों को हस्तक्षेप करना पड़ा.
दोनों पक्षों के बीच तकरार जारी
बताया जा रहा है कि युवक अपनी प्रेमिका से मिलने अक्सर घोसियाना इलाके में आता था. पत्नी को उसके इस व्यवहार पर पहले से शक था. युवक के घायल होने और पूरे प्रकरण के खुलासे के बाद से स्थिति और भी गंभीर हो गई है.
घटना बनी चर्चा का विषय
इस हाई वोल्टेज ड्रामे ने इलाके में लोगों का ध्यान खींचा. स्थानीय लोग युवक के इस कदम को लेकर हैरान हैं, वहीं घटना सोशल मीडिया पर भी सुर्खियां बटोर रही है. वीडियो सामने आने के बाद ये सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसके बाद इसपर लोगों के कमेंट्स आ रहें हैं.