menu-icon
India Daily

ट्रेन में पहले टॉयलेट के इस्तेमाल को लेकर भिड़ गए दो साधू, चलाए लात-घुसे, जड़े थप्पड़, वीडियो वायरल

ट्रेन में दो साधुओं के बुरी तरह से लड़ाई का वीडियो सामने आया है. बताया जा रहा है कि यह झगड़ा टॉयलेट के पहले इस्तेमाल को लेकर शुरू हुआ. वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों साधु एक-दूसरे पर लाठी-डंडों से वार करते दिख रहे हैं.

auth-image
Edited By: Garima Singh
2 sadhu fight in train
Courtesy: x

Two sadhus fight in train: यूपी के प्रयागराज में सोमवार 13 जनवरी से महाकुंभ का आगाज हो गया है. दुनियाभर के साधू-संत और लोग इस बार गंगा में डुबकी लगाने के लिए बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं. इस दौरान कई संतों और साधुओं के अतरंगी वीडियो सामने आ रहे हैं.  

इसी बीच सोशल मीडिया पर हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें ट्रेन के अंदर दो साधु आपस में लड़ते नजर आ रहे हैं. 

ट्रेन में पहले टॉयलेट के इस्तेमाल पर भीड़ गए दो साधू

ट्रेन में दो साधुओं के बुरी तरह से लड़ाई का वीडियो सामने आया है. बताया जा रहा है कि यह झगड़ा टॉयलेट के पहले इस्तेमाल को लेकर शुरू हुआ. वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों साधु एक-दूसरे पर लाठी-डंडों से वार करते दिख रहे हैं. इस दौरान एक साधु दूसरे पर हावी होता दिखाई दे रहा है. पीटते-पीटते वह दूसरे साधु को ट्रेन की सीट पर धकेल देता है. इसके बाद मामला यहीं नहीं रुकता, हावी होता साधु दूसरे के ऊपर थप्पड़ों की बरसात करने लगता है.

तीसरे साधु ने कराया शांति का प्रयास

लड़ाई के दौरान तीसरे साधु की एंट्री होती है. शुरुआत में वह झगड़े को शांत कराने की कोशिश करता है. लेकिन कुछ ही पलों में वह भी लड़ाई में शामिल हो जाता है, जिससे मामला और भी बिगड़ जाता है. वीडियो ने देखते ही देखते सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. ये घटना कब और कहां की है इसकी जानकारी नहीं है. 

लोगों की प्रतिक्रियाएं

इस विचित्र घटना को देखकर सोशल मीडिया पर लोग मजेदार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. वीडियो ने सोशल मीडिया के हर प्लेटफॉर्म पर अपनी जगह बना ली है  हजारों लोगों ने इसे देखा और लाइक किया, वहीं सैकड़ों लोग वीडियो पर मजेदार और तंज भरे कमेंट्स कर रहे हैं.