Tamil Nadu Fengal Cyclone Viral Video: चक्रवात फेंगल के बाद तमिलनाडु के कई शहर भूस्खलन की घटनाए घटी. घटना के वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे हैं. एक ऐसा ही वीडियो तिरुवन्नामलाई शहर से आया है. इस वीडियो में अचानक पानी आता है और कई घरों को बहा ले जाता है. वीडियो में मिट्टी, पानी और मलबे सीढ़ियों से नीचे बहता हुआ और लोगों के घरों में घुसता हुआ दिखाई दे रहा है. पानी अपने साथ हर उस चीज को नीचे लाता हुआ दिखाई देता है जो उसके रास्ते में आता है.
सोशल मीडिया पर कुदरत के कहर का यह वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है. यह घटना तिरुवन्नामलाई के पावला कुंदरू इलाके की है. इससे लगभग 1 किलोमीटर दूर भूस्खलन की वजह से पहाड़ी से एक पत्थर लुढ़क कर एक घर में जा गिरा जिसकी वजह से एक ही परिवार के 7 लोगों की मौत हो गई थी. चक्रवात फेंगल के कमजोर होने के बाद भी तमिलनाडु में भारी बारिश हो रही है. तमिलनाडु और पुडुचेरी दोनों में बारिश से जुड़ी घटनाओं में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई है.
तमिलनाडुके तिरुवन्नामलाई जिले की यह घटना इस समय सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई थी. वीडियो में देखा जा सकता है किस तरह से पानी का मलबा आता है घरों को तोड़ते और समेटे हुए आगे बढ़ जाता है.
திருவண்ணாமலையில் ஏற்பட்ட மனதை உருக்கும், கொரமான மண்சரிவு காட்சிகள் 💔💔😔💔💔#FengalCyclone #Tiruvannamalai pic.twitter.com/VLAHc4nJVE
— 𝗣𝐫𝐢𝐲𝐚𝐦𝐮𝐝𝐚𝐧 𝗩𝐚𝐬𝐚𝐧𝐭𝐡 (@PVasanth_Offl) December 3, 2024
भारी बारिश की वजह से तमिलनाडु के कई इलाकों में सड़कें तबाह हो गई हैं. राज्य सरकार के अनुमान के मुताबिक, चक्रवात ने 14 जिलों में तबाही मचाई है. सड़कों, बिजली लाइनों को बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ है.
चक्रवात फेंगल की वजह से तमिलनाडु में मची तबाही से उबरने के लिए सीएम स्टालिन ने 2 हजार करोड़ रुपये की मांग की है. चक्रवात की वजह से लगभग 1.5 करोड़ लोग प्रभावित हुए हैं.
भूस्खलन के कारण मरने वाले परिवार के रिश्तेदारों को राज्य सरकार ने 5 लाख रुपये का मुआवजा देने और विल्लुपुरम, कुड्डालोर और कल्लाकुरिची जिलों में बारिश से प्रभावित प्रत्येक परिवार को 2,000 रुपये की राहत देने की भी घोषणा की है.