menu-icon
India Daily

अचानक आया पानी का सैलाब, तिनके की तरह बहा ले गया मकान और सामान, देखें कुदरत के कहर का खौफनाक Video

Tamil Nadu Fengal Cyclone Viral Video: फेंगल चक्रवात की वजह से तमिलनाडु में भारी तबाही मची है. राज्य के करीब 1.5 करोड़ लोग प्रभावित हुए हैं.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
Tamil Nadu Fengal Cyclone Viral Video
Courtesy: Social Media

Tamil Nadu Fengal Cyclone Viral Video: चक्रवात फेंगल के बाद तमिलनाडु के कई शहर भूस्खलन की घटनाए घटी. घटना के वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे हैं. एक ऐसा ही वीडियो तिरुवन्नामलाई शहर से आया है. इस वीडियो में अचानक पानी आता है और कई घरों को बहा ले जाता है. वीडियो में मिट्टी, पानी और मलबे सीढ़ियों से नीचे बहता हुआ और लोगों के घरों में घुसता हुआ दिखाई दे रहा है. पानी अपने साथ हर उस चीज को नीचे लाता हुआ दिखाई देता है जो उसके रास्ते में आता है.

सोशल मीडिया पर कुदरत के कहर का यह वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है. यह घटना  तिरुवन्नामलाई के पावला कुंदरू इलाके की है. इससे लगभग 1 किलोमीटर दूर भूस्खलन की वजह से पहाड़ी से एक पत्थर लुढ़क कर एक घर में जा गिरा जिसकी वजह से एक ही परिवार के 7 लोगों की मौत हो गई थी.  चक्रवात फेंगल के कमजोर होने के बाद भी तमिलनाडु में भारी बारिश हो रही है. तमिलनाडु और पुडुचेरी दोनों में बारिश से जुड़ी घटनाओं में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई है.

आप भी देखें कुदरत के तबाही का खौफनाक Video

तमिलनाडुके तिरुवन्नामलाई जिले की यह घटना इस समय सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई थी. वीडियो में देखा जा सकता है किस तरह से पानी का मलबा आता है घरों को तोड़ते और समेटे हुए आगे बढ़ जाता है. 

भारी बारिश की वजह से तमिलनाडु के कई इलाकों में सड़कें तबाह हो गई हैं. राज्य सरकार के अनुमान के मुताबिक, चक्रवात ने 14 जिलों में तबाही मचाई है.  सड़कों, बिजली लाइनों को बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ है. 

चक्रवात फेंगल की वजह से तमिलनाडु में मची तबाही से उबरने के लिए सीएम स्टालिन ने 2 हजार करोड़ रुपये की मांग की है. चक्रवात की वजह से लगभग 1.5 करोड़ लोग प्रभावित हुए हैं. 

 भूस्खलन के कारण मरने वाले परिवार के रिश्तेदारों को राज्य सरकार ने 5 लाख रुपये का मुआवजा देने और विल्लुपुरम, कुड्डालोर और कल्लाकुरिची जिलों में बारिश से प्रभावित प्रत्येक परिवार को 2,000 रुपये की राहत देने की भी घोषणा की है.