लोग एक से एक अजूबा काम करते हैं. शख्स एक भैंस गाड़ी को इतनी रफ्तार से चलाता है कि सभी उससे हैरान हैं. एक गांव की सड़क पर युवक बड़ी तेजी से भैंस को भगाता है. लोग इसे सुपरफास्ट एक्सप्रेस बता रहे हैं. इसकी तेजी ने सबको चौंका दिया है.
वीडियो को रमेश मीना के हैंडल से पोस्ट किया गया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक भैंसा गाड़ी एक युवक सवार हैं. भैंसा तेज रफ्तार में भागे, इसके लिए गाड़ी पर बैठा एक युवक भैंसा की पीठ पर डंडे से मारता है. कुछ दूर तक भैंसा तेज रफ्तार में दौड़ रहा होता है. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.
यात्रिगन कृपया ध्यान दे दिल्ली से मथुरा की और जाने वाली,,,
भैसेंजर सुपरफास्ट एक्सप्रेस अपने निश्चित समय से प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर आ रही है...😂
अरे यार इसमें ब्रेक किधर हैं अगर अचानक से खेत में उतर गया तो...! #GodMorningTuesday pic.twitter.com/RByyZ3XMCp— रमेश मीना (@MeenaRamesh91) December 3, 2024Also Read
यूजर्स इसपर अपना कमेंट दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा यात्रीगण कृपया ध्यान दें यह गाड़ी बेलगाम है अपने रिस्क पर ही इसके सवारी करें. दूसरे ने लिखा, यह तो बुलेट ट्रेन से फास्ट है. किसी ने लिखा, अगर ये वीडियो सही है तो ये बेजुबानो के साथ अत्यचार है ऐसी उदंडता करने पर कोई भी अनहोनी हो सकती है इसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही होनी चाहिए. एक यूजर ने लिखा कि इस गाड़ी का ब्रेक नहीं होते बिना ब्रेक की गाड़ी है.