Cow Ate Hen Alive Viral Video: गाय एक शाकाहारी जानवर है. गाय को हिंदु धर्म में माता का दर्जा दिया जाता है. लेकिन अब जो वीडियो पर वायरल हो रहा है उसे देख कर आप अपनी सोच बदलने पर मजबूर हो जाएंगे. ताजा वीडियो में एक गाय जिंदा मुर्गी को किसी गाजर मूली की तरह चबा गई.
अब पूरा मामला जानिए.अक्सर सोशल मीडिया पर कई तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं. कभी बंदर और आदमी की लड़ाई तो कभी कुत्ते और बिल्ली की. लेकिन अब जो वीडियो सामने आई है वो सच में रुह कंपाने वाली है.
वायरल हो रहे इस वीडियो में गोशाला दिख रहा है. जिसमे एक गाय भी दिख रही है. गाय के आस पास कई मुर्गियां नजर आ रही हैं. लेकिन ये क्या गाय कुछ चबाती हुई नजर आ रही है. वीडियो बनाने वाला शख्स कैमरे को थोड़ा और क्लोज ले जाता है. उसके बाद जो दिखा वो देखा नहीं जाएगा. गाय के मुंह में एक जिंदा मुर्गी थी. गाय के मुंह में मुर्गी की पूरी गर्दन थी. गाय उसे जमीन पर पटक-पटक कर चबा रही थी.
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है. वीडियो को @discoverwildpaws नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो के सामने आते ही लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं. किसी ने लिखा -'कैमरामैन को धिक्कार है. उसने इसे सेव भी नहीं किया, बस कुछ व्यूज पाने के लिए इसे फिल्माया.' वहीं कुछ को तो यकीन नहीं हो रहा है कि गाय ऐसा कर सकती है. हालांकि यह वीडियो 13 नवंबर की ही है लेकिन अब जब यह वायरल हो रही है. इस वीडियो पर कुछ लोग यह भी कह रहे थे कि कहीं यह नकली वीडियो तो नहीं. हालांकि वीडियो असली या नकली इसकी सत्यता की पुष्टि इंडिया डेली लाइव नहीं करता है.