Viral Video : सांप एक ऐसा जानवर है जिसको देखकर हर कोई रास्ता बदल देता है. लोग कहीं दूर भी सांप की आहट पाते हैं तो उसके चले जाने की प्रतिक्षा करते हैं. लेकिन इसी से जुड़ा एक वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स सांप के मुंह में अपने मुंह से ऑक्सीजन दे रहा है. जो आपको सोचने पर मजबूर कर सकता है कि कोई जहरीले सांप को अपने मुंह से ऑक्सीजन दे रहा है.
मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम इलाके का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक सिपाही के हाथ में एक सांप अचेत अवस्था में हैं. सिपाही उस सांप के सांस को चेक करने के लिए उसके शरीरक को अपने सर से कभी लगाता है तो कभी अपने कांन के पास लगाकर उसका सांस चेक करता है. लेकिन जब सांप के शरीर से कोई हरकत नहीं होती है तो सिपाही अपने मुंह से सांप के मुंह में ऑक्सीजन देने लगता है. सिपाही यह काम एक बार नहीं बल्कि कई बार करता है तब जाकर कुछ देर सांप के शरीर में हरकत देखने को मिलती है जिसके बाद पास मौजूद अन्य सिपाही खुशी मनाते है और सांप धीरे-धीरे अपना रस्ता पकड़ लेता है.
A viral video from Narmadapuram is doing rounds on social media where a police constable is giving CPR to a snake that apparently fell unconscious after being drenched in pesticide laced toxic water.#compassion#AnimalWelfare#Respect #saveanimals #environmemt #SnakesAlive pic.twitter.com/5itDpRGsby
— Utpal Khot (@IamUtpalKhot) October 26, 2023
इस वायरल वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया गया है. जिसके बाद इसको लोग तेजी से शेयर कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट को शेयर करते हुए लिखा है कि यह वायरल वीडियो नर्मदापुरम है. जिसमें एक पुलिस कांस्टेबल एक सांप को सीपीआर दे रहा है. यह सांप कीटनाशक मिले जहरीले पानी में भीगने के बाद बेहोश हो गया था. वहीं बहुत से लोग कमेंट भी कर रहे हैं एक यूजर ने लिखा है कि इस सिपाही के जज्बे को सलाम, बहुत ही हिम्मती सिपाही है. वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा है कि पुलिस के कई रूप होते हैं जिसमें से एक रूप ये भी होता है.
ये वाकई में #VideoOfTheDay है!
— Sumit Awasthi (@awasthis) October 26, 2023
सॉंप जिसको देखकर हर कोई डरता है.. बचने की कोशिश करता है..कोई उसके मुंह के सामने पड़ना नहीं चाहता!!
ऐसे में इस वन विभाग के इस कर्मी को देखिये जो सॉंप को मुंह से मुंह लगाकर CPR (सॉंस) देने की कोशिश कर रहा है ताकि सॉंप की जान बचाई जा सके!! ओर ऐसा… pic.twitter.com/Xpzkn378mT