CEO Nikesh Arora:अमेरिका की सबसे बड़ी साइबर सिक्योरिटी कंपनी ने हाल ही में एक बिजनेस प्रोग्राम रखा था. इस बिजनेस प्रोग्राम में दो महिलाओं के सिर पर कंपनी के ब्रांड के लैंपशेड लगाने के लिए लोग आलोचना कर रहे हैं. दो महिला की ऐसी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसे देख लोग भड़क उठे हैं. आक्रोश के वजह से कंपनी के सीईओ ने भी माफी भी मांगी है.
कंपनी के बिजनेस इवेंट में दो महिलाओं को सिर पर लैंपशेड पहनाकर प्रॉप की तरह खड़ा किया था. इन लैंपशेड पर कंपनी का नाम लिखा हुआ था. महिलाओं ने इसके साथ ब्लैक कलर की ड्रेस और हाई हील्स पहनी हुई और पोज देते हुए खड़ी थीं. सोशल मीडिया यह फोटो वायरल होते ही सभी यूजर्स भड़क गए और अपनी प्रतिक्रिया देने लगे.
यह मामला ब्लैक हैट सम्मेलन में पालो अल्टो नेटवर्क्स द्वारा स्पॉन्सर्ड साइबर रिस्क कोलैबोरेटिव हैप्पी आवर इंवेंट की है. जैसे ही मॉडल्स की फोटो सोशल मीडिया पर आई लोगों ने अपना गुस्सा जाहिर किया. उसमें से एक Security Maturity Strategist ने लिखा, "शर्म आनी चाहिए, तो हम महिलाएं आपके लिए एक प्रॉप से ज्यादा कुछ नहीं है? हम ब्लैक हैट में केवल लैंपशेड होल्डर बनने के लिए हैं? क्या इनका नजारा हमारे दिमाग के अंदर बत्ती जलाने को दर्शाता है. शर्म आनी चाहिए"
Today Nikesh Arora, the CEO of Palo Alto Networks, issued an apology for the marketing decision Palo Alto chose at Black Hat 2024 in Las Vegas.
— vx-underground (@vxunderground) August 14, 2024
Many visitors openly criticized Palo Alto for being sexist and questioned why their hostesses dressed up as ... lamps? pic.twitter.com/LP9hZSwaVB
बता दें, पालो अल्टो नेटवर्क्स के सीईओ का नाम निकेश अरोड़ा हैं. निकेश अरोड़ा ने लोगों की नाराजगी के तुरंत बाद माफी मांगी थी. उन्होंने लिखा, " मैं बताना चाहता हूं कि जो हुआ unacceptable था. हम इसे ठीक कर सकते थे और करना भी चाहिए था. " वह आगे कहते हैं, "जांच करते वक्त पता चला कि यह घटना कैसे हुई और हमने इवेंट टीम और पूरे मार्केटिंग ऑर्गनाइजेशन के साथ शेयर किया ताकि हम मार्केटिंग नियम का पालन कर सकें."