menu-icon
India Daily

1 लाख सैलरी फिर भी दोस्तों से जलन! इंजीनियर ने पूछा- छोड़ दूं इंडिया? लोगों ने सुना दिया

Reddit Viral Post: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट पर एक शख्स का पोस्ट वायरल हो रहा है जिसमें उसने सभी यूजर्स को सवाल किया है. उसने पोस्ट में बताया कि वह महीने में 1 लाख रुपये कमाता है लेकिन अपने दोस्तों को विदेश में हायर स्टडीज करते हुए देख जलन महसूस होती है. शख्स ने सभी यूजर्स ने पूछा क्या उसे भी भारत छोड़कर विदेश शिफ्ट हो जाना चाहिए या यहीं रहना चाहिए.

auth-image
Edited By: India Daily Live
IT Engineer Viral
Courtesy: Social Media

IT Engineer Viral: हर कोई अपने लाइफ में खूब मेहनत और पढ़ाई करते हैं ताकि उन्हें आगे हाई सैलरी पैकेज मिल सकें. अच्छी सैलरी के लिए लोग हायर स्टडीज करने का फैसला लेते हैं. लेकिन एक शख्स की अच्छी सैलरी होने के बाद भी खुश नहीं है. दरअसल,  एक शख्स ने रेडिट पर अपनी चिंता व्यक्त की है. शख्स ने बताया कि वह कंफ्यूज है उसे इंडिया में काम करना चाहिए या फिर फॉरेन शिफ्ट होना चाहिए. 

यह शख्स आईटी इंजीनियर है और उसकी एक महीने के सैलरी 1 लाख रूपये है. उसकी उम्र 23 साल है. व्यक्ति ने अपने फ्यूचर को लेकर ऑनलाइन लोगों से सवाल करते हुए  चर्चा छेड़ी है. शख्स ने पोस्ट करते हुए बताया कि मेरे दोस्त जो विदेश में नौकरी कर रहे हैं उन्हें देखकर नीचा महसूस होता है. यूजर ने लिखा, "मैं करीब 1 लाख कमाता हूं लेकिन मुझे अभी भी अपने अंदर नीचा महसूस है कि मैं अच्छा नहीं कर रहा हूं."

Should i move away from india though im doing well
byu/ThomasShelby027 indevelopersIndia

व्यक्ति ने किया सवाल

व्यक्ति ने रेडिट पर लिखा, "ऐसा इसलिए है क्योंकि मैं  दोस्तों को विदेश में हाई स्टडीज करता हुआ देखता हूं. मुझे उनसे जलन महसूस होती है. क्या विदेश में बसना भारत से ज्यादा अच्छा है. अगर मैं चाहूं तो मैं अच्छी पढ़ाई कर सकता हूं और भारत में हाई सैलरी वाली नौकरी कर सकता हूं. फिर भी मुझे लगता है कि जो फैसिलिटी मुझे विदेश में मिलेगी वो यहां मिलेगी.:" शख्स आगे लिखता है," क्या में इंडिया रहकर करियर में अच्छा नहीं कर रहा हूं? मैं अच्छी नौकरी और अन्य सभी चीजें छोड़कर दूसरे देशों में जाकर पढ़ाई नहीं करना चाहता लेकिन सोशल प्रेशर की वजह से मुझे ऐसा करने पर मजबूर कर रहा है. मैं इसका जवाब चाहता हूं."

'विदेश ट्रिप पर जाएं'

व्यक्ति के इस पोस्ट पर कई लोगों ने अपना फीडबैक दिया है. एक यूजर ने लिखा, "भाई, मैं 23 साल का हूं और 40 हजार कमाता हूं, आप लकी हैं और जरूर पढ़ाई में अच्छे होंगे". दूसरे यूजर ने लिखा, " मुझे लाइफ में लेवल बढ़ाना समझ आता है लेकिन सिर्फ इसलिए विदेश जाना क्योंकि आपके दोस्त इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर रहे हैं यह एक बेवकूफी है. तीसरे यूजर ने लिखा, "हर साल एक विदेश ट्रिप पर जाएं और अपने इंस्टा पर पोस्ट पर फोटो शेयर करें."