menu-icon
India Daily

Medina Viral Video: 'ये बहुत अच्छे इंसान हैं...,'हिंदू संत प्रेमानंद जी के सेहत के लिए मुस्लिम युवक ने मदीना में मांगी दुआ, वीडियो हुआ वायरल

Medina Viral Video: मदीना से उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के मुस्लिम युवक सूफियान ने हिंदू संत प्रेमानंद महाराज के लिए दुआ की. उनका वीडियो वायरल हो गया और धार्मिक सौहार्द का संदेश दे रहा है. यह कदम इंसानियत और भाईचारे की मिसाल बन गया है.

auth-image
Edited By: Km Jaya
संत प्रेमानंद और सूफियान
Courtesy: Instagram

Medina Viral Video: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के मुस्लिम युवक सूफियान ने मदीना से हिंदू संत प्रेमानंद महाराज के लिए दुआ मांगी. उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. यह वीडियो इंसानियत और धार्मिक सौहार्द का मिसाल बन गया है.सूफियान इन दिनों मदीना दौरे पर हैं वे प्रयागराज के शाहगंज थाना इलाके स्थित नखास कोना निवासी हैं.

सूफियान ने मोबाइल में महाराज की तस्वीर दिखाई और कहा कि वे बहुत अच्छे इंसान हैं. उन्होंने दुआ की कि महाराज जल्द स्वस्थ हो जाएं. उन्होंने कहा कि इंसानियत धर्म से ऊपर है और सभी को नेक इंसान होना चाहिए. वीडियो के बैकग्राउंड में मदीना की मस्जिद दिखाई दे रही है. उन्होंने एक मिनट बीस सेकंड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है, जो तेजी से वायरल हो गया. वीडियो में मदीना की मस्जिद भी दिखाई दे रही है.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ghantaa (@ghantaa)

वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

लोग इस वीडियो को देखकर खुश हुए हैं और इसकी तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए कहा कि कोई भी मुस्लिम प्रेमानन्द जी से नफरत नहीं करता. वहीं दूसरे यूजर विनोद ने लिखा जैसे डॉ. कलाम थे वैसे ही आप. इस वीडियो पर सिख धर्म के एक यूजर ने लिखा, ' मैं सिख हूं लेकिन प्रेमानन्द जी की बातें हमें अच्छी लगती हैं. सच्ची गुरु दिखता है उनमें, जो जोड़ने की बात करते हैं'. साथ ही बहुत से लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है.

समाज में प्रेम और भाईचारे की भावना 

सूफियान का यह संदेश समाज में प्रेम और भाईचारे की भावना को मजबूत कर रहा है. यह पहली ऐसी घटना नहीं है. इससे पहले मध्य प्रदेश के आरिफ खान चिश्ती ने भी संत प्रेमानंद महाराज को और जिला प्रशासन को पत्र लिखकर अपनी किडनी दान करने की इच्छा जताई थी. हालांकि आश्रम ने इसे विनम्रतापूर्वक मना कर दिया था.