Medina Viral Video: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के मुस्लिम युवक सूफियान ने मदीना से हिंदू संत प्रेमानंद महाराज के लिए दुआ मांगी. उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. यह वीडियो इंसानियत और धार्मिक सौहार्द का मिसाल बन गया है.सूफियान इन दिनों मदीना दौरे पर हैं वे प्रयागराज के शाहगंज थाना इलाके स्थित नखास कोना निवासी हैं.
सूफियान ने मोबाइल में महाराज की तस्वीर दिखाई और कहा कि वे बहुत अच्छे इंसान हैं. उन्होंने दुआ की कि महाराज जल्द स्वस्थ हो जाएं. उन्होंने कहा कि इंसानियत धर्म से ऊपर है और सभी को नेक इंसान होना चाहिए. वीडियो के बैकग्राउंड में मदीना की मस्जिद दिखाई दे रही है. उन्होंने एक मिनट बीस सेकंड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है, जो तेजी से वायरल हो गया. वीडियो में मदीना की मस्जिद भी दिखाई दे रही है.
Also Read
- दिवाली से पहले घर में आईं लक्ष्मी, सफाई के दौरान परिवार को DTH के पुराने बॉक्स में मिले 2 लाख रुपए
- बेंगलुरु मे बस ड्राइवर को चलती बस में आया हार्टअटैक, वीडियो में देखें खौफनाक मजंर, कई वाहनों से हुईं टक्कर और...
- 'वाह! सच्ची भक्ति...', भगवान हनुमान को माला चढ़ाने मंदिर पहुंचा बंदर, हाथ जोड़कर की प्रार्थना; Video वायरल
लोग इस वीडियो को देखकर खुश हुए हैं और इसकी तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए कहा कि कोई भी मुस्लिम प्रेमानन्द जी से नफरत नहीं करता. वहीं दूसरे यूजर विनोद ने लिखा जैसे डॉ. कलाम थे वैसे ही आप. इस वीडियो पर सिख धर्म के एक यूजर ने लिखा, ' मैं सिख हूं लेकिन प्रेमानन्द जी की बातें हमें अच्छी लगती हैं. सच्ची गुरु दिखता है उनमें, जो जोड़ने की बात करते हैं'. साथ ही बहुत से लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है.
सूफियान का यह संदेश समाज में प्रेम और भाईचारे की भावना को मजबूत कर रहा है. यह पहली ऐसी घटना नहीं है. इससे पहले मध्य प्रदेश के आरिफ खान चिश्ती ने भी संत प्रेमानंद महाराज को और जिला प्रशासन को पत्र लिखकर अपनी किडनी दान करने की इच्छा जताई थी. हालांकि आश्रम ने इसे विनम्रतापूर्वक मना कर दिया था.