menu-icon
India Daily

दिवाली से पहले घर में आईं लक्ष्मी, सफाई के दौरान परिवार को DTH के पुराने बॉक्स में मिले 2 लाख रुपए

Viral News: शख्स ने रेडिट पर इस पूरी घटना का जिक्र करते हुए कहा कि डिमोनेटाइजेशन के दौरान पिता ने संभवत: ये नोट छुपा दिए होंगे. उसने कहा कि हमने अभी तक पिता को इसकी जानकारी नहीं दी है.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Family finds Rs 2 lakh in old DTH box during Diwali cleaning
Courtesy: X

Viral News: किसी भी त्योहार से पहले घर की साफ-सफाई करने की हम भारतीयों की आदत होती है. ऐसा माना जाता है कि घर की साफ-सफाई करने से घर में मां लक्ष्मी का आगमन होता है और वह धन-धान्य और सौभाग्य का आशीर्वाद देती हैं.

एक शख्स के साथ बिल्कुल ऐसा ही हुआ, घर की साफ-सफाई के दौरान उस पर सच में लक्ष्मी मेहरबान हो गईं और छुपा हुआ खजाना उसके हाथ लग गया.

शख्स ने रेडिट पोस्ट में इस घटना का खुलासा करते हुए लिखा, '2025 की सबसे बड़ी दीवाली सफाई' मां को सफाई के दौरान 2-2 हजार के दो लाख की कीमत के नोट मिले.'

Biggest diwali Safai of 2025
byu/Rahul_Kumar82 inindiasocial

यूजर ने लिखा, 'दिवाली सफाई के दौरान मेरी मां को एक पुराने DTH के बॉक्स में 2000 रुपए के नोट मिले जो कि डिमोनेटाइजेशन के दौरान संभवत: मेरे पिताजी ने रखे होंगे. हमने अभी तक उन्हें नहीं बताया है.'

पोस्ट पर जमकर आ रहे कमेंट

शख्स की इस पोस्ट पर जमकर कमेंट आ रहे हैं. एक यूजर ने पोस्ट पर कमेंट कर लिखा कि नोट अभी भी लीगल हैं और इन्हें अभी भी बदला जा सकता है. आप आरबीआई ऑफिस जाकर अपने नोट एक्सचेंज कर सकते हो. एक अन्य यूजर ने कमेंट कर लिखा कि भगवान मुझे इतने पैसे दे दे कि मैं भी उनमें से लाखों रुपए छुपाकर भूल जाऊं.

अभी भी 5,884 करोड़ के 2 हजार के नोट चलन में

बता दें कि आरबीआई ने 19 मई 2023 को 2000 रुपए के नोटों को चलन से वापस लेने का फैसला लिया था. आरबीआई द्वारा इस महीने की शुरुआत में जारी डेटा के अनुसार, अभी भी 5,884 करोड़ के 2000 के नोट चलन में हैं. बैंक के अनुसार, 98.35 प्रतिशत 2000 के नोट वापस आ चुके हैं.