रामपुर: उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले की तहसील बिलासपुर में एक दिल दहला देने वाली और अमानवीय घटना सामने आई है. यहां तेज रफ्तार जीप चालक ने पहले एक ई रिक्शा को टक्कर मारी और फिर घायल चालक को जीप के बोनट पर लटकाकर कुछ दूरी तक घुमाया. सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे लोगों में गुस्सा और आक्रोश देखा जा रहा है.
यह घटना बुधवार को नगर क्षेत्र में हाईवे पर स्थित केमरी तिराहे के पास हुई. जानकारी के अनुसार तेज रफ्तार जीप सामने से आ रहे ई रिक्शा से टकरा गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ई रिक्शा पलट गया और उसका चालक शब्बू गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे के बाद शब्बू की नाक से खून निकलने लगा और वह सड़क पर गिर पड़ा.
In Rampur, Uttar Pradesh, a jeep driver first collided with an e-rickshaw, then tried to flee the scene. When the e-rickshaw driver tried to stop him, the jeep driver dragged him along while he was clinging to the bonnet of the vehicle. pic.twitter.com/N8HNb7h4DT
— Mohd Nadeem Siddiqui🇮🇳 (@nadeemwrites) January 29, 2026
टक्कर मारने के बाद जीप चालक मनप्रीत मौके से फरार होने लगा. जब घायल ई रिक्शा चालक ने उसे रोकने की कोशिश की और जीप के आगे आकर खड़ा हुआ, तो जीप चालक ने गाड़ी नहीं रोकी. इसके बजाय उसने ई रिक्शा चालक को बोनट पर लटका लिया और जीप को तेज रफ्तार में आगे बढ़ा दिया.
वहां मौजूद लोगों के अनुसार जीप चालक घायल शब्बू को बोनट पर लटकाकर रामपुर रोड की ओर ले गया. जब सड़क पर मौजूद लोगों ने शोर मचाया, तो जीप चालक और भी बेरहमी से गाड़ी को गोल चक्कर में घुमाने लगा. कुछ देर बाद लोगों की भीड़ ने जीप को घेर लिया, तब जाकर चालक को रुकना पड़ा और घायल की जान बच सकी.
वहां मौजूद लोगों ने इस पूरी घटना का वीडियो अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया. जो कुछ ही समय में वायरल हो गया. वीडियो सामने आने के बाद पुलिस पर भी कार्रवाई का दबाव बढ़ गया.
सूचना मिलते ही बिलासपुर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने जीप चालक मनप्रीत को गिरफ्तार कर लिया और वाहन को सीज कर दिया. पहले आरोपी का 151 में चालान किया गया था, लेकिन वीडियो वायरल होने के बाद सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.
अपर पुलिस अधीक्षक रामपुर अनुराग सिंह ने बताया कि आरोपी जीप चालक और ई रिक्शा चालक के बीच टक्कर के बाद विवाद हुआ. लोगों ने आरोपी को पकड़कर उसकी पिटाई भी की, जिसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया. पुलिस ने बताया कि यह वीडियो 28 जनवरी 2026 का है और मामले में आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है.